5600 गौर रोड ने जीता स्व. युधिष्ठिर प्रधान मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट

जासं, चाईबासा : फुटबॉल विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल है और फुटबॉल का खेल व्यक्ति को स्वस्थ रहने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 06:57 PM (IST)
5600 गौर रोड ने जीता स्व. युधिष्ठिर प्रधान मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
5600 गौर रोड ने जीता स्व. युधिष्ठिर प्रधान मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट

जासं, चाईबासा : फुटबॉल विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल है और फुटबॉल का खेल व्यक्ति को स्वस्थ रहने अनुशासन और टीम भावना के साथ काम करने की प्रेरणा प्रदान करता है। साथ ही फुटबॉल खेल कॅरियर निर्माण का भी माध्यम बनता है इसीलिए फुटबॉल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के बल पर करियर निर्माण के दिशा में सतत प्रयास करना चाहिए। यह बातें ओसोड इलेवन राजनका द्वारा आयोजित स्व. युधिष्ठिर प्रधान मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता 2018 के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर की विधायक गीता कोड़ा सह कांग्रेस नेत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहीं। टूर्नामेंट में 56 टीमों ने भाग लिया। तीन दिवसीय टूर्नामेंट के तहत रविवार को हुए फाइनल मैच में जेएफए और 5900 गौर रोड के बीच मैच खेला गया। इसमें 5900 गौर रोड ने खिताब पर कब्जा जमा लिया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच को देखने कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी ¨सकू, प्रधान महासचिव तुराम बिरुली, ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, कांग्रेस क्रीड़ा प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष मनोरंजन दास, जिला महासचिव लक्ष्मण सामाड, झींकपानी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र गोप आदित पहुंचे थे। आयोजन करने वालों में अध्यक्ष लक्ष्मण होनहगा, उपाध्यक्ष कुंडिया पूर्ती, उपाध्यक्ष डिब्रु होनहगा, बिरजू होनहगा, सचिव डिब्रु पूर्ती, बोरजो होनहगा, भरत होनहगा, सतारी होनहगा, कोषाध्यक्ष सुरेश होनहगा, उप कोषाध्यक्ष विजय बारी, मंगल सुंडी, किशोर संवैया सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी