ज्ञानसेतु में आनंदपुर, गोईलकेरा, नोवामुंडी और मनोहरपुर का प्रगति असंतोषजनक

संवाद सहयोगी चाईबासा ज्ञानसेतु एवं विद्यालय प्रमाणीकरण की प्रगति में आनंदपुर गोइलकेरा नोव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 08:52 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:25 AM (IST)
ज्ञानसेतु में आनंदपुर, गोईलकेरा, नोवामुंडी और मनोहरपुर का प्रगति असंतोषजनक
ज्ञानसेतु में आनंदपुर, गोईलकेरा, नोवामुंडी और मनोहरपुर का प्रगति असंतोषजनक

संवाद सहयोगी, चाईबासा : ज्ञानसेतु एवं विद्यालय प्रमाणीकरण की प्रगति में आनंदपुर, गोइलकेरा, नोवामुंडी और मनोहरपुर प्रखंड का प्रगति असंतोषजनक पाया गया है। इसको लेकर सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। यह बातें मारवाड़ी हिदी मध्य विद्यालय में जिला स्तरीय ज्ञानसेतु की मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरीजा कुजुर ने कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रमाणीकरण कार्य की समीक्षा के लिए प्रखंडवार अब तक विद्यालयों द्वारा कांस्य पदक के लिए किए गये स्वनामांकन की स्थिति को पीपीटी के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को दिखाया गया। इसके बाद चार प्रखंडों का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया है। इसलिए उनको अविलंब ठीक करने का निर्देश बीईईओ को दिया गया है। साथ ही 25 फरवरी को आनंदपुर एवं मनोहरपुर प्रखंड के चिन्हित 40 विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक रखी गई है, जिसमें शिक्षकों को सीधे स्वनामांकन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जाएगा। इसके बाद नोवामुंडी, गोईलकेरा समेत अन्य अपेक्षाकृत कम प्रगति वाले प्रखंडों में भी इस तरह की बैठक का आयोजन किया जाएगा। मौके पर डीईओ ने कहा कि शेष सभी प्रखंडों को योजनाबद्ध तरीके से प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को और तेज करते हुए अधिक से अधिक संख्या में विद्यालयों को स्वनामांकन के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है। बंद या ज्ञानसेतु का संचालन नहीं होने वाले विद्यालयों को स्पष्टीकरण

बैठक में डीईओ कुजूर ने कहा कि समीक्षा के क्रम में जानकारी मिली है कि संकुल और प्रखंड साधन सेवियों द्वारा किये गए अनुसमर्थन के क्रम में प्रतिवेदित किय गया कि जनवरी माह में जिले के आठ विद्यालयों सदर चाईबासा के 2, सोनुवा के एक, खूंटपानी के एक, चक्रधरपुर के एक, हाटगम्हरिया के एक एवं मनोहरपुर के दो विद्यालय या तो बंद थे या उनमें ज्ञानसेतु का संचालन प्रतिवेदित तिथि को नहीं किया गया। इस प्रकार की स्थिति के लिए संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को सभी संबंधित विद्यालयों के सभी शिक्षकों से इस प्रकार की लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण पूछा जाए। सभी पर कार्रवाई सात दिन के अंदर करते हुए जिला शिक्षा कार्यालय को भी अवगत कराया जाए। वर्ग के बच्चों को तीन ग्रुप में बांटकर दी जाए शिक्षा

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कुजूर ने कहा कि बहुत अच्छा, अच्छा, कमजोर एवं अत्याधिक कमजोर विद्यालयों का वर्गीकरण के क्रम में यह पाया गया कि हाटगम्हरिया, तांतनगर प्रखंड के प्रखंड साधन सेवी द्वारा कई विद्यालयों को बहुत अच्छा की श्रेणी में प्रतिवेदित किया गया है। इस विषय पर सभी उपस्थित प्रतिभागियों को विद्यालयों के वर्गीकरण के क्रम में विभाग द्वारा दिए गए निर्देश को ध्यान में रखकर ही विद्यालयों का वर्गीकरण करने का निर्देश दिया गया। प्रोजेक्ट साथ-ई के जिला समन्वयक द्वारा इस क्रम में सभी चारों सूचकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

------------------------

पाठ टीका का निर्माण नहीं करने वाले शिक्षकों को रुकेगा वेतन

डीईओ ने कहा कि समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को जानकारी दी गई कि फरवरी 2020 तक सभी शिक्षकों के लिए पाठ ठीका का निर्माण एवं उसके अनुरुप तैयारी कर विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य अनिवार्य रूप से संपन्न किया जाना है। प्रखंडों द्वारा दी गई जानकारी के अनुरुप अधिकांश प्रखंडों में शिक्षकों द्वारा पाठ टीका का निर्माण किया जा रहा है। शेष शिक्षकों द्वारा पाठ टीका का निर्माण के लिए सभी बीईईओ को निर्देश दिया गया कि जिन शिक्षकों द्वारा जानबूझ कर विभागीय निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं, उनका वेतन स्थगित करते हुए सूचना जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए।

chat bot
आपका साथी