सीसीटीवी की निगरानी में मैट्रिक में 967 व इंटर में 956 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

झारखंड अधिविद्य परिषद की मैट्रिक व इंटर परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 09:28 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 09:28 PM (IST)
सीसीटीवी की निगरानी में मैट्रिक में 967 व इंटर में 956 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
सीसीटीवी की निगरानी में मैट्रिक में 967 व इंटर में 956 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

जागरण संवाददाता, चाईबासा : झारखंड अधिविद्य परिषद की मैट्रिक व इंटर परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। पहले दिन प्रथम पाली में सुबह 9.45 बजे से दोपहर एक बजे से विभिन्न परीक्षा केंद्रों में मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें वाणिज्य व गृह विज्ञान की परीक्षा ली गई। वाणिज्य व गृह विज्ञान की परीक्षा देने के लिए कुल 967 परीक्षार्थियों को शामिल होना था लेकिन किन्हीं कारणों से 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस कारण कुल 956 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 तक इंटर की परीक्षा आयोजित की गई। इंटर में वोकेशनल की परीक्षा ली गई। इसमें कुल 26 परीक्षार्थी शामिल हुए। एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक के लिए 74 वीक्षकों की नियुक्त की गई थी। इंटर की परीक्षा के लिए 4 वीक्षक नियुक्त किए गए थे। बता दें कि वर्ष 2019 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 20 फरवरी से 9 मार्च तक संचालित की जाएंगी।

पहले दिन मैट्रिक के 23 एवं इंटर के 3 केंद्रों पर हुई परीक्षा

मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले में कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से पहले दिन मात्र 23 परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा संचालित की गई। चूंकि वाणिज्य एवं गृह विज्ञान विषय के परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के कारण अन्य 23 परीक्षा केंद्र खाली रह गए। उसी प्रकार इंटर के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से पहले दिन केवल तीन परीक्षा केंद्र मारवाड़ी उच्च विद्यालय चक्रधरपुर, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय चक्रधरपुर व इंटर महाविद्यालय जगन्नाथपुर में परीक्षा ली गई। इंटर में वोकेशनल की परीक्षा लिए जाने के कारण काफी कम संख्या में परीक्षार्थी देखने को मिले। कुल 27 परिक्षार्थियों में से 26 उपस्थित रहे एवं 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। जिले में ऐसे कई परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थी अलग-अलग पाली में शामिल होकर परीक्षा देंगे। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को देखते हुए इस बार प्रखंड स्तर पर भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। चाईबासा अनुमण्डल में मैट्रिक के लिए 16 केंद्र एवं इंटर के लिए 8 केंद्र बनाए गए हैं। जगन्नाथपुर अनुमण्डल में मैट्रिक की परीक्षा के लिए 10 केंद्र व इंटर के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं। इधर चक्रधरपुर अनुमण्डल में मैट्रिक की परीक्षा के लिए 15 केंद्र व इंटर के लिए 8 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाए गए हैं। सीसीटीवी की निगरानी में सभी परीक्षार्थी अपनी परीक्षा दें रहे हैं। साथ ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों में वीक्षक एवं दंडाधिकारियों की नियुक्त कर दी गई।

chat bot
आपका साथी