वार्ड छह के मुस्लिम बस्ती में पानी के लिए हाहाकार

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : शहर के बीचो बीच स्थित वार्ड संख्या छह पुराना दस में पानी के लिए हाहाकार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Apr 2018 02:41 AM (IST) Updated:Tue, 10 Apr 2018 02:41 AM (IST)
वार्ड छह के मुस्लिम बस्ती में पानी के लिए हाहाकार
वार्ड छह के मुस्लिम बस्ती में पानी के लिए हाहाकार

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : शहर के बीचो बीच स्थित वार्ड संख्या छह पुराना दस में पानी के लिए हाहाकार मचा गया है। पिछले कुछ महीनों से इस वार्ड के कुछ इलाकों में सप्लाई पानी नहीं पहुंच रहा है। सोमवार को वार्ड के लोग नगर परिषद कार्यालय पहुंच अध्यक्ष केडी साह को अपना दुखड़ा सुनाया। शिकायत लेकर पहुंचे झामुमो नेता अब्दुल रहमान हिना ने बताया कि वार्ड संख्या छह के केनरा बैंक के पीछे, छोटी मस्जिद लाइन, जामा मस्जिद रोड आदि इलाकों में पिछले कई दिनों से सप्लाई का पानी नहीं पहुंच रहा है। जिस कारण करीब एक सौ परिवार पानी के लिए परेशान है। नगर परिषद को एक महीने से पत्राचार कर रहे है। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। वार्ड पार्षद से भी गुहार लगाया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कहा कि चार दिनों में पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हुई तो सड़क जाम किया जाएगा। मुहल्ले के लोगों की समस्या सुनने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष केडी साह ने कर्मचारी बसंत साहू को बुलवाकर पूरे मामले की जानकारी ली। कर्मचारी ने बताया कि पीएचईडी से पानी छोड़ा जा रहा है। पाइप लाइन में खराबी होने या अन्य कारण से पानी घरों में नहीं पहुंच पा रहा होगा। उन्होंने जल्द ही पाइप लाइन की जांच करने की बात कही। शिकायत लेकर पहुंचने वालों में मुजीबुर रब, मोहम्मद काशिफ, निशात आलम, रजि हुसैन शामिल थे। 13 को टैक्स वसूली को लगेगा कैंप पानी की समस्या को लेकर नप अध्यक्ष से मिलने आए लोगों को अध्यक्ष केडी साह ने बताया कि वार्ड छह में कई लोगों का होल्डिंग टैक्स बकाया है। बकाया होने के कारण सुविधा देने में परेशानी आ रही है। बातचीत के क्रम में सहमति बनी कि 13 अप्रैल को जुम्मा नमाज के बाद शाम चार बजे जामा मस्जिद रोड में कैंप लगाया जाएगा। जिसमें टैक्स वसूली करने वाली कंपनी और नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहेंगे। अध्यक्ष केडी साह ने भी मौजूद रहने की हामी भरी। कहा गया कि कैंप में टैक्स की वसूली की जाएगी। टैक्स देने के लिए वार्ड के बुद्धिजीवी लोगों को प्रेरित करेंगे।

chat bot
आपका साथी