Move to Jagran APP

JMM के स्टार प्रचारकों में Hemant Soren समेत 40 नेता शामिल, दूसरे राज्यों में भी करेंगे चुनाव प्रचार

राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के स्टार प्रचारकों में 40 स्टार प्रचारक शामिल हैं। इनमें पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन हेमंत सोरेन कल्पना सोरेन समेत का भी नाम शामिल है और पार्टी के द्वारा चुनाव आयोग को भेजी गई सूची में इसका उल्लेख किया है। ये सभी लोकसभा चुनाव में झारखंड समेत चार अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होंगे।

By Pradeep singh Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Sat, 27 Apr 2024 09:51 PM (IST)Updated: Sat, 27 Apr 2024 09:51 PM (IST)
JMM के स्टार प्रचारकों में हेमंत सोरेन समेत 40 नेता शामिल (File Photo)

राज्य ब्यूरो, रांची। JMM Star Campaigners: राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के स्टार प्रचारकों में पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन समेत 40 स्टार प्रचारक शामिल हैं।

loksabha election banner

पार्टी ने चुनाव आयोग को भेजी गई सूची में इसका उल्लेख किया है और ये सभी स्टार प्रचारक लोकसभा चुनाव में झारखंड समेत ओड़िशा, बिहार, बंगाल और असम में चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होंगे।

झामुमो को हेमंत सोरेन की जमानत की उम्मीद

हेमंत सोरेन मनी लाॉन्ड्रिंग के आरोप में अभी जेल में हैं। झामुमो को उम्मीद है कि उनकी जमानत हो सकती है। यही वजह है कि उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में है। प्रचार अभियान का नेतृत्व शिबू सोरेन करेंगे।

चुनाव आयोग को प्रेषित की गई सूची में लोहरदगा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विधायक चमरा लिंडा का भी नाम है। यह पत्र लिंडा के बागी होने के पूर्व ही चुनाव आयोग को भेजा गया था।

स्टार प्रचारकों में ये हैं शामिल

स्टार प्रचारकों में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, नलिन सोरेन, स्टीफन मरांडी, मथुरा प्रसाद महतो, सविता महतो, सरफराज अहमद, बैद्यनाथ राम, विनोद पांडेय, फागु बेसरा, सुप्रियो भट्टाचार्य, दीपक बिरुवा, सुदिव्य कुमार सोनू, मिथिलेश ठाकुर, योगेंद्र महतो, अभिषेक कुमार पिंटू, नंदकिशोर मेहता, जोबा मांझी, समीर मोहंती, विजय हांसदा, महुआ माजी का नाम शामिल हैं।

इनके अलावा नीरल पूर्ति, रामदास सोरेन, दशरथ गगराई, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन, बेबी महतो, निजामुद्दीन अंसारी, सुखराम उरांव, भूषण तिर्की, मंगल कालिंदी, विकास सिंह मुंडा, संजीव सरदार, दिनेश विलियम मरांडी व हेमलाल मुर्मू भी शामिल हैं।

बता दें कि झारखंड मे आम चुनाव का पहला चरण देश में चौथे चरण के दौरान 13 मई को होगा और इसके चलते ही झामुमो के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होंगे।

ये भी पढे़ं-

Amit Shah Jharkhand Visit: अमित शाह मई के दूसरे हफ्ते आएंगे झारखंड, इन प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार

Hemant Soren : हेमंत सोरेन को फिर लगा झटका! ED कोर्ट ने अंतरिम जमानत याचिका की खारिज, पढ़ें क्या है पूरा मामला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.