बीडीओ ने की दुकानों के स्टॉक की जांच

सोनुवा बीडीओ समीर कच्छप ने सोनुवा बाजार स्थित विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ समीर कच्छप ने दुकानों के अलावा गोदाम का निरीक्षण कर स्टॉक की जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 08:47 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 06:20 AM (IST)
बीडीओ ने की दुकानों के स्टॉक की जांच
बीडीओ ने की दुकानों के स्टॉक की जांच

संवाद सूत्र, सोनुवा : सोनुवा बीडीओ समीर कच्छप ने सोनुवा बाजार स्थित विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ समीर कच्छप ने दुकानों के अलावा गोदाम का निरीक्षण कर स्टॉक की जांच की। बीडीओ ने मौके पर दुकानदारों को निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर सामान नहीं बेचने की हिदायत देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने सभी दुकानदारों को मूल्य तालिका दुकान के बाहर लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान बीडीओ ने ग्राहकों से पूछताछ कर सामानों के मूल्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्राहकों को दुकानदारों द्वारा सामानों के मूल्य अधिक लेने पर शिकायत करने की बात कही। बीडीओ ने बताया कि कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन द्वारा यह कदम उठाए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान लोगों को सही कीमत पर पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध करने को लेकर सरकार व प्रशासन वचनवद्ध है। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी आर्थ भंजन प्रधान भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी