डीएसओ की जिम्मेदारी लाभुकों को समय पर मिले राशन : डीसी

जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 11:54 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 11:54 PM (IST)
डीएसओ की जिम्मेदारी लाभुकों को समय पर मिले राशन : डीसी
डीएसओ की जिम्मेदारी लाभुकों को समय पर मिले राशन : डीसी

संवाद सहयोगी, चाईबासा : जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डीसी ने कहा कि जिला में कुल 2 लाख 43 हजार 513 पीएच कार्डधारी परिवार, 96 हजार 206 अंत्योदय परिवार एवं 21 हजार 932 सफेद कार्ड धारी परिवार हैं। इन सभी को आपूर्ति विभाग की ओर से लगातार सरकार से दिए जाने वाली सुविधा प्रदान की जा रही है। आपूर्ति विभाग की ओर से सभी लाभुकों को समय पर लाभ मिले इसके लिए विभाग के पदाधिकारी लगातार नजर रखें हुए हैं। दुकानदार की शिकायत आने के बाद भी विभाग की ओर से तत्काल जांच कर उन पर कार्रवाई की जाती है। समीक्षा के क्रम में विभिन्न बिदुओं पर अंत्योदय परिवार एवं पीएच परिवार को उपलब्ध खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, किरासन तेल आवंटन उठाव एवं वितरण, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण प्रतिवेदन, जन वितरण प्रणाली की दुकान से संबंधित कोटिवार प्रतिवेदन, उज्ज्वला योजना संबंधी प्रतिवेदन के साथ पीटीजी लाभूकों से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।

बैठक में जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष प्राप्त शिकायतों के निष्पादन के प्रगति प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई है। इस मौके पर उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, अपर उप समाहर्ता दिनेश यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयदीप तिग्गा,चाईबासा कार्यपालक दंडाधिकारी विवेक कुमार मेहता सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी