10 से चक्रधरपुर होकर चलेगी राजधानी एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के यात्री अब 17 घंटे में नई दिल्ली तक सुह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Feb 2018 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 02 Feb 2018 06:37 PM (IST)
10 से चक्रधरपुर होकर चलेगी राजधानी एक्सप्रेस
10 से चक्रधरपुर होकर चलेगी राजधानी एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के यात्री अब 17 घंटे में नई दिल्ली तक सुहाना सफर राजधानी एक्सप्रेस में कर सकेंगे। 10 फरवरी से भुवनेश्वर न्यूदिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन यानी शनिवार एवं सोमवार को चक्रधरपुर होकर चलेगी। रेलवे इस ट्रेन को चलाने की सारी तैया¨रयां लगभग पूरी कर ली है। रेलवे ने ट्रेन नंबर 20817 डाउन व 20818 अप भुवनेश्वर -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव चक्रधरपुर, राउरकेला एवं झारसुगुडा स्टेशनों में दिया है। ट्रेन नंबर 20817 भुवनेश्वर न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 10 फरवरी से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को भुवनेश्वर से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी । जबकि ट्रेन नंबर 20818 न्यू दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 11 फरवरी से प्रत्येक रविवार को न्यू दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए चलेगी। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में राजधानी एक्सप्रेस का रेलवे ने केवल 2 मिनट का दिया है।

शनिवार की शाम 04:18 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी

ट्रेन नंबर 20817 भुवनेश्वर -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भुवनेश्वर स्टेशन से शनिवार सुबह 07:10 बजे खुलेगी और यह ट्रेन नई दिल्ली दूसरे दिन रविवार की सुबह 10:40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 20817 चक्रधरपुर स्टेशन शनिवार की शाम 04:18 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 20818 न्यू दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन से रविवार की शाम 05:05 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सोमवार की रात 08:35 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 20818 चक्रधरपुर स्टेशन सोमवार की सुबह 10:55 बजे पहुंचेगी ।

इन स्टेशनों में दिया गया ठहराव

भुवनेश्वर, कटक, संबलपुर, झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, अनारा, गोमो, कोडरमा, गया, मुगलसराय, कानपुर सेंट्रल, नई दिल्ली।

chat bot
आपका साथी