Lok Sabha Election 2019 : ...और जब उपायुक्त बन गए टोटो चालक

Lok Sabha Election 2019. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चाईबासा शहर के 200 टोटो (ईरिक्शा) की अगुवाई करते हुए मुख्य चौक चौराहों पर मतदान देने का आग्रह किया।

By Deepak PandeyEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 01:40 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 01:40 PM (IST)
Lok  Sabha Election 2019 :  ...और जब उपायुक्त बन गए टोटो चालक
Lok Sabha Election 2019 : ...और जब उपायुक्त बन गए टोटो चालक

चाईबासा, जागरण संवाददाता। Lok  Sabha Election 2019 लोग अपने घरों से बाहर निकल कर उत्सुकता से देख रहे थे। दुकानों के आगे भी लोगों में कौतूहल था। पूरे चाईबासा शहर में उत्सव सा माहौल बन गया था। मौका था 12 मई को होने वाले मतदान के ठीक एक माह पूर्व की पूर्व संध्या पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ई रिक्शा (टोटो) चलाकर शहर की सड़कों में लोगों से मतदान की अपील करने का।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा चाईबासा शहर के 200 टोटो (ईरिक्शा) की अगुवाई करते हुए शहर के मुख्य चौक चौराहों पर मतदान देने का आह्वान किया गया। वे स्वयं टोटो को चला कर ले जा रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर लोगों की भूमिका हो और जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। मौके पर एसडीओ सदर परितोष ठाकुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमर कुमार पांडेय, स्वीप कोषांग नोडल -सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी