फर्जी चालान से लौह अयस्क परिचालन रोकने को बनेगा समेकित चेक पोस्ट

उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में मंगलवार को डीसी सभागार में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में जानकारी दी गई कि मीडिया के माध्यम से पूर्व में सूचना प्राप्त हुई थी कि जाली चालान के साथ विशेषकर आयरन ओर परिवहन करते हुए कुछ वाहन ओडिशा की तरफ से जिला में प्रवेश कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 08:41 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 08:41 PM (IST)
फर्जी चालान से लौह अयस्क परिचालन रोकने को बनेगा समेकित चेक पोस्ट
फर्जी चालान से लौह अयस्क परिचालन रोकने को बनेगा समेकित चेक पोस्ट

जागरण संवाददाता, चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में मंगलवार को डीसी सभागार में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में जानकारी दी गई कि मीडिया के माध्यम से पूर्व में सूचना प्राप्त हुई थी कि जाली चालान के साथ विशेषकर आयरन ओर परिवहन करते हुए कुछ वाहन ओडिशा की तरफ से जिला में प्रवेश कर रहे हैं। इस बात को गंभीरता से लेते हुए कुछ दिन पहले टास्क फोर्स की टीम के द्वारा जांच करते हुए दो वाहनों को जब्त किया गया था। उपायुक्त ने बताया कि आज की टास्क फोर्स की बैठक में अवैध परिवहन को रोकने के उद्देश्य से तथा फर्जी तरीके से जिले में प्रवेश कर रहे वाहनों की जांच हेतु एक समेकित चेक पोस्ट गठन करने तथा जो वाहन अन्य राज्यों के चालान दिखाते हैं उसकी जांच हेतु विशेष प्रणाली विकसित करने की कार्य योजना बनाने का निर्णय लिया गया है। जिला अंतर्गत जितने भी माइंस चालू हैं तथा जिनके द्वारा माल के परिवहन हेतु सड़क मार्ग का प्रयोग किया जाता है यदि उनके पास वैध चालान रहता है तो वैसे वाहनों के परिचालन में किसी प्रकार की कोई भी कठिनाई नहीं आएगी तथा समेकित जांच यथा अधिक भार/चालान जांच आदि के उपरांत उन्हें परिवहन की इजाजत दी जाएगी। इसके साथ ही खनन विभाग के पदाधिकारी को जिले में अवस्थित स्टॉक यार्ड, क्रशर आदि का आवश्यकतानुसार स्टॉक वेरिफिकेशन करने का भी निर्देश दिया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी