छठव्रतियों के लिए श्रद्धालुओं ने की मुकम्मल व्यवस्था

जासं, चक्रधरपुर : सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की पवित्रता को बरकरार रखने के लिए श्रद्धालुओं ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 12:27 AM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 12:27 AM (IST)
छठव्रतियों के लिए श्रद्धालुओं ने की मुकम्मल व्यवस्था
छठव्रतियों के लिए श्रद्धालुओं ने की मुकम्मल व्यवस्था

जासं, चक्रधरपुर : सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की पवित्रता को बरकरार रखने के लिए श्रद्धालुओं ने मुकम्मल तैयारी कर रखी थी। छठ घाट की ओर जाने वाली सभी सड़कों की सफाई श्रद्धालुओं ने की थी। छठ घाट की भी समुचित सफाई की गई थी। छठ घाट की सफाई, पवित्रता को ध्यान में रखते हुए घाट के आसपास की झाड़ियों को काट कर समतल बना दिया था। नदी के दूसरे छोर पर भी पर्याप्त साफ-सफाई की गई थी। टैंकरों से नगर के मुख्य मार्ग पर पानी का छिड़काव करवाया गया था। पुराना बस्ती समेत छठव्रतियों के पड़ोसियों ने उनके आवागमन में पवित्रता को ध्यान में रखकर अपने आंगन व मार्ग को झाड़ू लगाकर पानी से धोया भी। नगर परिषद चक्रधरपुर ने छठ घाटों में रौशनी के लिए पर्याप्त व्यवस्था भी की थी।

chat bot
आपका साथी