सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो

बड़बिल : बड़बिल शहर में शांति और सौहार्द को कायम रखने के उद्देश्य को लेकर बुधवार को ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 08:31 PM (IST)
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो

बड़बिल : बड़बिल शहर में शांति और सौहार्द को कायम रखने के उद्देश्य को लेकर बुधवार को बड़बिल थाने में शांति समिति की बैठक बुलाई गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल जैन ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सोशल मीडिया के जरिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसे विषयों पर चर्चा की गई। मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि भ्रामक पोस्ट को लेकर सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी या पोस्ट पर पुलिस को तुरंत सूचना दें। पुलिस ऐसे मामलों पर तत्परता के साथ कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर रक्षाबंधन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले वार्ड संख्या चार निवासी मिराज खान को हम लोगों ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वहीं जोड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार राउत ने इस मामले में बड़बिलवासियों को एकजुटता और सौहार्द कायम रखने के लिए धन्यवाद दिया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्र ने कुछ वर्ष पूर्व बाहरी क्षेत्र की घटना से बड़बिल को कुप्रभावित करने, घटना में लिप्त मिराज खान को मंदबुद्धि और नासमझ कहने वालों पर आक्षेप लगाते हुए कहा कि वह समाज के दायित्व को समझता है और एक राजनीति दल का प्रतिनिधित्व करता है। उसके द्वारा इस तरह का कृत्य सही नहीं ठहराया जा सकता। हालांकि तूफान से पहले प्रशासन का स्थिति को काबू में करना स्वागत योग्य है। बड़बिल जामा मस्जिद के शकील खान व अब्दुल हकीम ने कहा कि इस तरह की घटना की हम सभी घोर ¨नदा करते हैं। समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। बैठक में थाना प्रभारी जगन्नाथ मल्लिक, खुर्शीद खान, हैदर खान, हिदाया वेलफेयर ट्रस्ट अध्यक्ष शाबीर हुसैन, छोटी मस्जिद के प्रमुख अब्दुल हकीम, मो. तहम्मुल, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य चंद्रगुप्त प्रसाद, बिहारी कल्याण समिति सदस्य इंद्रदेव यादव, कर्मकार समाज के सुदेव कर्मकार, राष्ट्रीय हिन्दू संगठन प्रमुख मोहन कर, जितेंद्र कु झा, नेटिव वॉइस सचिव रसानंद बेहेरा, ओडिशा स्वाभिमान के देव प्रसाद मिश्रा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी