हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी समेत यात्री ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरू किया जाए : गीता कोड़ा

सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने भारत सरकार के रेल मंत्री को हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस टाटा- गुवा पैसेंजर टाटा - बड़बिल पैसेंजर का परिचालन पुन शुरू करने के संबंध में पत्र लिखा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 06:33 PM (IST)
हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी समेत यात्री ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरू किया जाए : गीता कोड़ा
हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी समेत यात्री ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरू किया जाए : गीता कोड़ा

जासं, चाईबासा : सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने भारत सरकार के रेल मंत्री को हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, टाटा- गुवा पैसेंजर, टाटा - बड़बिल पैसेंजर का परिचालन पुन: शुरू करने के संबंध में पत्र लिखा है। हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी ट्रेन ओडिशा, झारखंड व बंगाल को जोड़ती है। पत्र में सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि यह ट्रेन यहां की आबादी के लिए लाईफ लाईन है। व्यवसाय, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार के लिए स्थानीय लोग इन्हीं ट्रेनों पर निर्भर हैं। ट्रेनों का परिचालन बंद हो जाने से जनता पर इसका प्रतिकूल असर पड़ा है। इस रूट पर वर्तमान में कोई भी ट्रेन का परिचालन नहीं हो रहा है। मंडल अंतर्गत यह क्षेत्र रेलवे को सबसे अधिक राजस्व देता है, बावजूद उपेक्षा से सिंहभूम की जनता काफी दुखी है। जनहित में उपरोक्त तीनों ट्रेनों का परिचालन पूर्व की भांति पुन: शुरू करने के लिए यथाशीघ्र पहल की जाए।

chat bot
आपका साथी