बाइक में चाबी छोड़कर चोरों की मदद न करें

त्योहार के मौसम में थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जगन्नाथपुर के थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने नई पहल की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:05 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:09 AM (IST)
बाइक में चाबी छोड़कर चोरों की मदद न करें
बाइक में चाबी छोड़कर चोरों की मदद न करें

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : त्योहार के मौसम में थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जगन्नाथपुर के थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने नई पहल की है। उन्होंने सुरक्षा उपाय संबंधी पंपलेट और पोस्टर को जगन्नाथपुर बाजार में जगह-जगह शुक्रवार को चिपकाया है। थाना प्रभारी ने कहा कि जबतक जनता जागरूक नहीं होगी तबतक किसी भी घटना को पूर्ण रूप से नहीं रोका जा सकता है। घटना को रोकने के लिए जनता में जागरूकता, बुद्धिमत्ता और सतर्कता होनी जरूरी है। किसी की भी मोटर साइकिल अथवा बाइक चोरी न हो इसलिए जगन्नाथपुर थाना पुलिस का ये प्रयास है। इस पंपलेट-पोस्टर में लिखा है मोटरसाइकिल तथा गाड़ियों को निर्धारित स्टैंड में रखें। हैंडल लाक करें। वाहनों को जहां-तहां खड़ा नहीं करें। वाहनों की सुरक्षा खुद करें, गाड़ी में चाबी छोड़कर चोरों की मदद नहीं करें। लापरवाही ही आपके बाइक चोरी का मुख्य कारण है। सतर्कता ही बचाव है।

chat bot
आपका साथी