घोड़े पर सवार होकर आगमन कर रही मां दुर्गा, शारदीय नवरात्रि आज से

मां दुर्गा का वाहन सिंह है लेकिन इस बार मां दुर्गा का वाहन घोड़ा रहेगा। इस नवरात्रि में देवी का आगमन घोड़े पर होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 08:18 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 05:13 AM (IST)
घोड़े पर सवार होकर आगमन कर रही मां दुर्गा, शारदीय नवरात्रि आज से
घोड़े पर सवार होकर आगमन कर रही मां दुर्गा, शारदीय नवरात्रि आज से

जागरण संवाददाता, चाईबासा : मां दुर्गा का वाहन सिंह है, लेकिन इस बार मां दुर्गा का वाहन घोड़ा रहेगा। इस नवरात्रि में देवी का आगमन घोड़े पर होगा। हर साल नवरात्र में देवी अलग-अलग वाहन से धरती पर आती हैं। नवरात्रि की शुरुआत शनिवार के दिन से हो रही है। यह जानकारी पंडित प्रमोद मिश्रा ने दी है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि का पहला दिन शनिवार होने के कारण मां दुर्गा घोड़े की सवारी करते हुए पृथ्वी पर आएंगी। जब मां दुर्गा की सवारी घोड़ा रहता है तब पड़ोसी देशों से युद्ध, गृह युद्ध, आंधी-तूफान और सत्ता में उथल-पुथल जैसी गतिविधियां बढ़ने की आशंका रहती है। साथ ही नवरात्र का आखिरी दिन रविवार होने से देवी भैंसे पर सवार होकर जाएंगी। इसके अशुभ फल के अनुसार देश में रोग और शोक बढ़ने की आशंका है। नवरात्र को लेकर बाजार में पूजा सामग्री की दुकानें व फलों की दुकानें पूरी तरह से सज गई है। भक्त अपने-अपने घरों में कलश बैठाने के लिए पूजा सामग्री की दुकान में खूब खरीददारी कर रहे हैं। इसी तरह फल दुकानदार अपनी-अपनी दुकान में फलों को सजाकर रख दिए है।

------------------------

जानिए शारदीय नवरात्रि पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट

लाल चुनरी, आम के पत्ते, लाल वस्त्र, मौली, श्रृंगार का सामान, दीपक, घी-तेल, लंबी बत्ती के लिए रुई या बत्ती, धूप, अगरबत्ती, माचिस, चौकी, चौकी के लिए लाल कपड़ा, नारियल, दुर्गा सप्तशती किताब, कलश, साफ चावल, कुमकुम, फूल, फूलों का हार, चालीसा व आरती की किताब, देवी की प्रतिमा या फोटो, पान, सुपारी, लाल झंडा, लौंग, इलायची, बताशे या मिसरी, कपूर, उपले, फल-मिठाई, कलावा, मेवे की खरीदारी जरूर कर लें।

-----------------------

जानें किस दिन कौन सी देवी की होगी पूजा

17 अक्टूबर - मां शैलपुत्री पूजा घटस्थापना

18 अक्टूबर- मां ब्रह्मचारिणी पूजा

19 अक्टूबर- मां चंद्रघंटा पूजा

20 अक्टूबर- मां कुष्मांडा पूजा

21 अक्टूबर- मां स्कंदमाता पूजा

22 अक्टूबर- षष्ठी मां कात्यायनी पूज

23 अक्टूबर- मां कालरात्रि पूजा

24 अक्टूबर- मां महागौरी दुर्गा पूजा

25 अक्टूबर- मां सिद्धिदात्री पुजारी

------------------------

नवरात्रि में फलों का रेट ---------

फल दस दिन पहले की दर वर्तमान दर

सेब 140-150 रुपये किलो 100-120 रुपये किलो

केला 60 रुपये एक दर्जन 50 रुपये एक दर्जन

मुसंमी 60 रुपये किलो 70 रुपये किलो

संतरा 250 रुपये किलो 120 रुपये किलो

कीवी 120 रुपये डिब्बा 100 रुपये डिब्बा

डाभ 40-50 रुपये पीस 30-40 रुपये पीस

नारियल 40 रुपये पीस 30 रुपये पीस

------------

पूजा सामग्री का रेट

रोली - 5 रुपये

मोली - 10 रुपये

कपूर - 15 रुपये

सिदूर - 1 रुपये

सुपारी - 7 रुपये

मधु - 10 रुपये

घी -20 रुपये

जनेऊ -5 रुपये

पंचरत्न- 5 रुपये

सर्वाेषधि -5 रुपये

लाल वस्त्र- 15 रुपये

लवंग, इलायची- 10 रुपये

पचमेवा -20 रुपये

इत्र - 10 रुपये

रूई - 5 रुपये

माचिस - 2 रुपये

धूप - 25 रुपये

अगरबत्ती - 10 रुपये

अबीर - 2 रुपये

गुलाल - 2 रुपये

अभ्रख - 2 रुपये

श्रृंगार - 15 रुपये

अरवा चावल -5 रुपये

गेंहू - 5 रुपये

सफेद वस्त्र - 20 रुपये

चंदन - 10 रुपये

चांद माला -20 रुपये

गमछा - 50 रुपये

तेल सुगंधित - 10 रुपये

साड़ी - 70 रुपये

धोती - 120 रुपये

माला - 30 रुपये

रंगीन कागज - 15 रुपये

सुतली - 14 रुपये

लड़ी - 60 रुपये

सितारा - 20 रुपये

झालर - 70 रुपये

प्लेट - 20 रुपये

स्वीट बॉक्स - 140 रुपये

प्लास्टिक - 50 रुपये

पंखा - 20 रुपये

chat bot
आपका साथी