मोहर्रम जुलूस निकलने वाले रास्तों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

संवाद सहयोगी, चाईबासा : मोहर्रम की नवमीं गुरुवार को व दसवीं शुक्रवार को मनाई जाएगी। इसके

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:09 PM (IST)
मोहर्रम जुलूस निकलने वाले रास्तों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
मोहर्रम जुलूस निकलने वाले रास्तों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

संवाद सहयोगी, चाईबासा : मोहर्रम की नवमीं गुरुवार को व दसवीं शुक्रवार को मनाई जाएगी। इसके लिए चाईबासा में मुस्लिम समुदाय की ओर से गम के त्योहार का जुलूस निकाल कर मातम मनाने की तैयारी हो चुकी है। जुलूस के साथ करतब भी दिखाया जाएगा। साथ ही ताजिया बनाकर समुदाय के लोग हजरत ईमाम हुसैन की याद को ताजा करेंगे। वहीं दूसरी ओर मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर चुकी है। इसके लिए मोहर्रम जुलूस निकलने वाले स्थान आदि पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया गया है। मौके पर जिले के तीनों अनुमंडल में मोहर्रम को लेकर सुरक्षा व विधि-व्यवस्था के लिए उचित बल के साथ अतिरिक्त सुरक्षा बलों की भी व्यवस्था की गई है। वहीं 19 से 23 सितंबर तक पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों, जवानों आदि को पूरी तरह तैनात रहने का निर्देश जारी किया गया है। इसके लिए सदर चाईबासा अंतर्गत 25 स्थानों को चिन्हित किया गया है। जिसमें चार सशस्त्र बल के साथ लाठी बल को भी तैनात किया जाएगा। वहीं जगन्नाथपुर अनुमंडल के 12 स्थान व चक्रधरपुर अनुमंडल के 48 स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रहेगी।

----------------------

मोहर्रम जुलूस निकलने वाले प्रमुख रास्ते

चाईबासा के बड़ी बाजार, बरकंदाज टोली, सेनटोला, कुम्हार टोली, नीचे टोली, ¨हद चौक, उर्दू लाईब्रेरी, शहर पार्क, ग्वाला पट्टी, पुराना गोशाला एवं सदर बाजार।

जगन्नाथपुर थाना के जगन्नाथपुर बाजार, जैंतगढ़ एवं सियालजोड़ा।

मझगांव थाना के मझगांव बाजार चौक एवं खड़पोस।

नोवामुंड़ी थाना के नोवामुंडी बाजार एवं डांगोवापोसी।

गुवा थाना के गुवा बाजार एवं बड़ाजामदा।

किरीबुरु थाना के किरीबुरु।

चक्रधरपुर के शीतला मंदिर, चक्रधरपुर वार्ड संख्या 1, 4, 5, 10 तथा 12, सिमीदिरी, रेलवे कॉलोनी व बंगलाटांड।

मनोहरपुर थाना के मनोहरपुर एवं आनंदपुर।

chat bot
आपका साथी