अवैध जमीन अधिग्रहण कर खनन कर रही एसीसी

जागरण संवाददाता, चाईबासा :विधानसभा कमेटी ने सोमवार को एसीसी कंपनी के मामले को लेकर कों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2017 02:46 AM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2017 02:46 AM (IST)
अवैध जमीन अधिग्रहण कर खनन कर रही एसीसी
अवैध जमीन अधिग्रहण कर खनन कर रही एसीसी

जागरण संवाददाता, चाईबासा :विधानसभा कमेटी ने सोमवार को एसीसी कंपनी के मामले को लेकर कोंदवा व दोकट्टा क्षेत्र का दौरा किया। दौरे में विधानसभा समिति के अध्यक्ष गोड्डा के विधायक प्रदीप यादव, समिति सदस्य सह चाईबासा सदर विधायक दीपक बिरुवा, गिरीडीह विधायक योगेंद्र महतो शामिल थे। दौरे के क्रम में समिति के समक्ष रैयतों व ग्रामीणों ने एसीसी के खिलाफ जमकर शिकायत की व जमीन के कागजात सौंपे। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि कंपनी प्रशासन द्वारा दबाव डालकर रैयतों की जमीन जबरन अधिग्रहण कर अवैध ढंग से खनन कर रही है।

रैयतों ने कहा कि कंपनी रातों रात आदिवासियों के देवस्थल में मशीनों से वृक्षों को उखाड़ दिया है। ग्रामीणों ने समिति के समक्ष कहा कि गत 28 जुलाई को जनसुनवाई स्थगित होने के बावजूद कंपनी झूठा प्रचार कर सुनवाई होने की बात कर रही है। ग्रामीणों ने कहा जन सुनवाई में कंपनी का बहुत विरोध किया गया। कंपनी की ओर से खदान में विस्फोट से घरों में दरार पड़ रहे हैं। विस्फोटक से पत्थर गांव में घरों के पास पड़ने से हमेशा बड़ी घटना की संभावना बनी हुई है। कंपनी द्वारा स्थानीय गुमुदा नदी में डस्ट बहाए जा रहे हैं। समिति के समक्ष ग्रामीणों ने खुलासा किया कि जन सुनवाई के दौरान कंपनी असामाजिक तत्वों के बल पर ग्रामीणों को अपना पक्ष नहीं रखने दिया था। इतना ही नहीं कंपनी की ओर से जन सुनवाई के पक्ष में फर्जी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा था। ग्रामीणों ने कहा कि एसीसी पुलिस की धमकी देकर रैयतों व ग्रामीणों को भयादोहन करती है। पुलिस भी कंपनी के पक्ष में हमेशा ग्रामीणों के खिलाफ रहती है। रैयत बिरसा हेस्सा, जय¨सह होनहागा, मनींद्र ¨सह बालमुचू, ग्रामीण मुंडा शशि भूषण हेस्सा, कोदमा होनहागा, रेंगो बालमुचू, राम किशन हेस्सा ने कंपनी द्वारा रैयतों के जमीन पर जबरन खनन करने की बात कही है। समिति अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली कि जन सुनवाई स्थगित होने के बावजूद इसे पूर्ण बताया जा रहा है। साथ ही रैयतों की जमीन जबरन अधिग्रहण करने की बात सामने आई है। जिसे लेकर विधानसभा समिति जांच के पश्चात अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इससे पूर्व परिसदन में अपर उपायुक्त जय किशोर प्रसाद के साथ बैठक की।

chat bot
आपका साथी