मामस ने स्कूली बच्चों के बीच बांटा स्वेटर

चाईबासा : मारवाड़ी महिला समिति (मामस) द्वारा गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय बाईहातु के 85 स्कूली बच्चों

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 06:27 PM (IST)
मामस ने स्कूली बच्चों के बीच बांटा स्वेटर

चाईबासा : मारवाड़ी महिला समिति (मामस) द्वारा गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय बाईहातु के 85 स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर वितरण किया गया। इस मौके पर स्कूल के बाल सांसदों ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। बच्चों को संबोधित करते हुए समिति की अध्यक्ष संगीता रुंगटा ने कहा कि बच्चों के बीच आकर काफी खुशी मिलती है। समिति की ओर से समय-समय पर जरुरतमंद बच्चों के लिए मदद किया जाता है। समिति ने गर्म कपड़ों के साथ खाने-पीने की वस्तु भी वितरण किया गया। विद्यालय की प्रधान शिक्षक गीता प्रधान ने कहा कि मारवाड़ी महिला समिति की ओर से दो-तीन माह में विद्यालय के बच्चों को कुछ ना कुछ मदद के तौर पर मिलता है। इस मौके पर बबीता अग्रवाल, कांता अग्रवाल, मंजू लोधा, पुष्पा चौबे, सबीता अग्रवाल, शकुन मुरारका, संतोष गोयल, मीना पसारी, प्रमोद कुमार, मो. शहबाज, मुंडा साऊ पुरती समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी