झाड़फूंक के चक्कर में जान गंवा रहे लोग

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 01:01 AM (IST)
झाड़फूंक के चक्कर में जान गंवा रहे लोग

चक्रधरपुर : अनुमंडल के सुदूरवर्ती गांवों में झाड़-फूंक व अंधविश्वास के चक्कर में सर्पदंश के शिकार लोग आए दिन जान गंवा रहे है। झाड़फूंक व ओझा गुनियों पर विश्वास कर लोगों को जान गंवानी पड़ रही है। जहरीले सांप के काटने के बाद अशिक्षा व अंधविश्वास के शिकार लोग उन्हे ओझा के चक्कर में पड़कर झाड़-फूंक कराने लग जाते हैं। शिक्षित लोगों के इस पर आपत्ति जताने पर भी उनकी एक नहीं सुनी जाती। ऐसे लोगों का कहना है कि समय रहते अस्पताल ले जाने के बजाय पीड़ित मरीज का झाड़फूंक कराना ही घातक सिद्ध हो रहा है।

chat bot
आपका साथी