सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपे विदेश यात्रा कर चाईबासा आए 100 लोगों के नाम

जागरण संवाददाता चाईबासा झारखंड में कोरोना वायरस का पहला मरीज सामने आने के बाद पश्चिम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 07:56 PM (IST)
सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपे विदेश यात्रा कर चाईबासा आए 100 लोगों के नाम
सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपे विदेश यात्रा कर चाईबासा आए 100 लोगों के नाम

जागरण संवाददाता, चाईबासा : झारखंड में कोरोना वायरस का पहला मरीज सामने आने के बाद पश्चिमी सिंहभूम का स्वास्थ्य विभाग और ज्यादा सतर्क हो गया है। इस बीच सरकार ने विदेश से घूमकर चाईबासा पहुंचे 100 नये लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को मुहैया करायी है। ये सभी कोरोना वायरस से संक्रमित देशों से पश्चिमी सिंहभूम में अलग-अलग समय में आये हैं। विलंब से सूची मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग परेशानी में पड़ गया है। हालांकि सभी 100 लोगों के बारे में सूचनाएं एकत्रित कर उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रखने के लिए निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन डा. मंजू दुबे ने बताया कि जिले में विदेश से आने वाले कुल लोगों की संख्या अब बढ़कर 118 हो गयी है। सरकार की ओर से प्राप्त 100 नये लोगों की खोज की जा रही है। सभी को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। बुधवार को चाईबासा सदर अस्पताल में जमात की ओर से जिन 20 लोगों की सूची सौंपी गयी थी, सभी का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेकर एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है। बुधवार तक जिले में विदेश व देश के दूसरे राज्यों व जिलों से करीब 5400 लोगों के आने की सूचना प्राप्त है।

-------------------------

क्वारंटाइन सेंटर से भागे तो होगी कानूनी कार्रवाई : एसपी

पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महाथा ने कहा कि रांची में कोरोना वायरस के संक्रमण का एक केस पॉजिटिव पाया गया है। इसके पश्चात यह अति आवश्यक हो गया है कि आप सभी को लॉक डाउन का पूरी तरह से समर्थन करना होगा और सहयोग करना होगा, अन्यथा अब पुलिस को आईपीसी की धारा के तहत कड़ी कार्रवाई करनी होगी। सभी क्वारंटाइन व्यक्तियों को क्वारंटाइन के नियमों का पूरा पालन करना होगा। 14 दिनों तक अपने आपको अपने घरों में बनाए रखें, या स्टेट क्वारंटाइन सेंटरों में जहां उनको रखा गया है वहां पर बने रहें। किसी भी हालत में भागने की कोशिश ना करें। अन्यथा उनके ऊपर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत् कार्रवाई की जाएगी।

------------------

कोविड-19 के बारे में अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर

आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के ऊपर भी हमारी पूरी पुलिस टीम की कड़ी नजर है। उन सभी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जो व्हाट्सएप, सोशल मीडिया, फेसबुक या अन्य किसी भी माध्यम से समाज में या अपने आसपास अफवाहों को फैलाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई सूचना आपको मिलती है तो आप पुलिस से संपर्क करें। 100 पर संपर्क करें, हमारे व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करें। पूरी जांच पड़ताल करके आपको सही जानकारी से अवगत कराया जाएगा। सुनी सुनाई बातों को बिना सत्यता जानें सोशल मीडिया में फैलाने की कोई जरूरत नहीं है।

chat bot
आपका साथी