बकरियों में टीकाकरण का दिया गया प्रशिक्षण

बकरियों में टीकाकरण का दिया गया प्रशिक्षण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jul 2022 09:50 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2022 09:50 PM (IST)
बकरियों में टीकाकरण का दिया गया प्रशिक्षण
बकरियों में टीकाकरण का दिया गया प्रशिक्षण

बकरियों में टीकाकरण का दिया गया प्रशिक्षण

संसू,जलडेगा(सिमडेगा) :जेएसएलपीएस के द्वारा बकरियों में पीपीआर टीकाकरण ड्राइव के तहत पतिअम्बा पंचायत के कारीमाटी पांगुर में आजीविका पशु सखी के सदस्यों को टीकाकरण एवं मोबाइल एप्प का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें दीदियों को बकरियों में पीपीआर बीमारी एवं इसके रोकथाम के बताया गया। साथ टीका देने का तरीका, दवाई की मात्रा और स्वस्थ और अस्वस्थ बकरियों की पहचान करने के बारे में बताया गया। इस प्रशिक्षण में जलडेगा और बांसजोर प्रखंड के आजीविका पशु सखियों ने भाग लिए। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रखंड में बकरियों में पीपीआर संक्रमण को रोकना है,ताकि बरसात के मौसम में बकरियां संक्रमण मुक्त रहे। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि ये टीका साल में एक बार आवश्यक है। संस्था के बीपीएम मुकुल खाखा ने कहा कि इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर गांव की दीदियां सम्मान के साथ अपने आय में वृद्धि कर सकते हैं। साथ ही गरीब किसानों के बकरियों की देखभाल भी सुदूरवर्ती गांव में हो सकती है। इस प्रशिक्षण में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा. जानसन भेंगरा, जिला पशुधन सलाहकार अर्णव साहा, जिला परियोजना समन्वयक डा. अशोक विजय मिंज, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मुकुल खाखा, सामुदायिक समन्वयक जलडेगा बेलमती बोदरा और गांव के पशु पालक दीदियां उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी