बालिका हॉकी सेंटर व कहुपानी की टीम बनी चैंपियन

सिमडेगा: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त से एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हॉकी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 08:42 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 08:42 PM (IST)
बालिका हॉकी सेंटर व कहुपानी की टीम बनी चैंपियन
बालिका हॉकी सेंटर व कहुपानी की टीम बनी चैंपियन

सिमडेगा: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त से एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हॉकी सिमडेगा व पुलिस के सहयोग से आयोजित 13 वीं मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता के 12वें दिन महिला एवम पुरुष टीम का फाइनल मैच एवं हार्डलाइन का मैच खेला गया। महिला वर्ग में फाइनल में आवासीय बालिका हॉकी सेंटर ने जयंती उच्च विद्यालय गांगूटोली को 7-1 से पराजित कर विजेता हुई। वहीं तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में गोंडवाना छात्रावास की टीम ने एस एस प्लस 2 विद्यालय सिमडेगा को 3-1से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त की। जबकि पुरुष वर्ग में ओड़िशा कहुपानी ने बोन्दोजारा को 4-1 से पराजित कर विजेता हुई, वहीं तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में श्री माधव हरि बालक छात्रावास ने रांची को पेनाल्टी शूटआउट में 8-7 से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त की। इससे पूर्व हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ ¨सह,नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू,भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध तिर्की,कांति बा, बिमल लकड़ा,मसीहदास बा,माइकल लाल,फेड्रिक एक्का,रिमिस कुल्लू इत्यादि खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत कराई।फाइनल मैच में मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान, उपायुक्त जटाशंकर चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक निर्मल गोप,नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू,बीस सूत्री उपाध्यक्ष दुर्गविजय ¨सह देव, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी कांति बा,प्रबोध तिर्की, बिमल लकड़ा, मसिहदास बा, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल, संतोष कुमार ¨सह,हॉकी रांची के अध्यक्ष माइकल लाल,सचिव जयंत केरकेट्टा,नागपुरिया संघ के टीपी ¨सह,सोहन बड़ाईक,पेंशनर समाज के वंशलोचन पांडये ,महंत ¨सह,रामकैलाश राम,दीपक पूरी,फेड्रिक एक्का आदि उपस्थित थे। मैच में अंपायर में सुनील तिर्की, मनोज प्रधान, विनोद कुल्लू,राहुल ¨मज,नॉमिता खलखो,सुप्रिया मुंडू,दिव्या डुंगडुंग,कुनुल भेंगरा,मुकुट डुंगडुंग आदि ने भूमिका निभाई। आयोजन को सफल बनाने में मनोज कोनबेगी,कमलेश्वर मांझी, बिना केरकेट्टा,राजू मांझी,बनू आदि शामिल हैं। विजेता एवं उपविजेता को मिला पुरस्कार

पुरस्कार वितरण के दौरान पुरुष वर्ग में विजेता कहुपानी टीम को 15000 का चेक एवम ट्रॉफी, उप विजेता बोंदोजारा की टीम को 10000 नकद एवम ट्रॉफी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 4000 नकद एवम ट्रॉफी प्रदान किया गया। महिला वर्ग मेंविजेता हॉकी सेंटर को 10000 का चेक एवम ट्रॉफी, उपविजेता जयंती उच्च विद्यालय गांगूटोली को 6000 नकद एवम ट्रॉफी तथा

तृतीय स्थान पर रही गोंडवाना छात्रावास को 4000 नकद व ट्रॉफी दिया गया।

chat bot
आपका साथी