बस-ऑटो में भिड़ंत, छह घायल

ठेठईटांगर : मुख्यालय से से उड़ीसा से जोड़ने वाली लाईफलाईन एनएच 143 मार्ग में थाना क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 09:04 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 09:04 PM (IST)
बस-ऑटो में भिड़ंत, छह घायल
बस-ऑटो में भिड़ंत, छह घायल

ठेठईटांगर : मुख्यालय से से उड़ीसा से जोड़ने वाली लाईफलाईन एनएच 143 मार्ग में थाना क्षेत्र के पंडरीपानी के पुल के समीप शुक्रवार को हुए ऑटो व बस के भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में मगरेला टेटे 34 वर्ष, सरेसिता दास 3 वर्ष तथा बेनासियुस टेटे 25 वर्ष सभी भेलवाडिह निवासी, माग्र्रेट केरकेट्टा 40 वर्ष ठेठईटांगर निवासी, गोरोती कुल्लू 35 वर्ष मेरोमडेगा, सुशील केरकेट्टा 55 वर्ष थानाटोली सिमडेगा निवासी शामिल है।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को सदा अस्पताल भेजा गया। वहीं दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त सभी घायल लोग ऑटो में सवार होकर सिमडेगा से ठेठईटांगर जा रहे थे। इसी क्रम में पंडरीपानी के समीप विपरित दिशा से आ रहे राजरथ बस संख्या जेएच 20डी-1641 जलडेगा से सिमडेगा की आने के क्रम में अचानक अनियंत्रित होकर एक-दूसरे से टकरा गए। घटना के बाद अफरा-तफरी की स्थिति घटनास्थल पर बन गई थी। इधर सभी मरीजों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है, जहां सभी की स्थिति में सुधार की बात बताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी