आसमानी बिजली से बच्ची की मौत, दो घायल

प्रखंड के केलुगा में दोपहर साढ़े 12 बजे गिरी आसमानी बिजली की चपेट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 08:34 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 08:34 PM (IST)
आसमानी बिजली से बच्ची की मौत, दो घायल
आसमानी बिजली से बच्ची की मौत, दो घायल

संसू,जलडेगा(सिमडेगा): प्रखंड के केलुगा में दोपहर साढ़े 12 बजे गिरी आसमानी बिजली की चपेट में आकर बच्ची की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार केलुगा निवासी सुखो देवी 55 वर्ष, सीमा कुमारी 12 वर्ष एवं फुलमनी पूर्ति 12 वर्ष घर के समीप अपने खेत में सब्जी तोड़ कर वापस घर लौट रहे थे। तभी अचानक उनपर वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर सीमा कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं फुलमनी पूर्ति ओर सुखो देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना प्रशासन को दी जिसके बाद एंबुलेंस घायलों को लाने के लिए रवाना हुई, लेकिन ग्रामीण ऑटो से पहले ही घायलों को अस्पताल ला रहे थे।अस्पताल पहुंचते ही डा. अमित आनंद,विशाल तिर्की ने तत्परता से घायलों का इलाज किया एवं घायलों की स्थिति देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया गया।वहीं घटना की सूचना थाना प्रभारी फिलिप मिज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया। अचानक घटी इस दुखद घटना से पूरे केलुगा में शोक का माहौल है। मृतक सीमा कुमारी हाई स्कूल जलडेगा में 7वीं की छात्रा थी।विदित हो कि बरसात के दिनों में सिमडेगा क्षेत्र में वज्रपात की घटना में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि देखने को मिलती है। ऐसे में लोगों को बारिश के दौरान खुले मैदान एवं पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए।

chat bot
आपका साथी