प्रीति ने लगाई लंबी छलांग, स्वर्ण पदक पर किया कब्जा

सिमडेगा विगत 4 से 8 दिसंबर तक पंजाब के संगरूर में चल रही एसजीएफआइ 65 वीं राष्ट्रीय विद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 11:15 PM (IST)
प्रीति ने लगाई लंबी छलांग, स्वर्ण पदक पर किया कब्जा
प्रीति ने लगाई लंबी छलांग, स्वर्ण पदक पर किया कब्जा

सिमडेगा: विगत 4 से 8 दिसंबर तक पंजाब के संगरूर में चल रही एसजीएफआइ 65 वीं राष्ट्रीय विद्यालय बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2019 के तहत उम्र सीमा 14 वर्ष के वर्ग में सिमडेगा की प्रीति लकड़ा ने 5.25 मीटर लंबी कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीती। प्रीति बासेन पंचायत की रहने वाली है और वर्तमान में आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग की प्रशिक्षु है। 2016 में हजारीबाग के फुटबॉल एवम एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के लिए सिमडेगा ने ट्रायल लेकर 6 खिलाड़ियो को भेजा था। जिसमें जामबहार गांव से 2 एवम बासेन पंचायत से 4 खलाड़ी शामिल हैं। इन्हीं में से एक प्रीति को पदक जीतने पर हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी फादर बेनेदिक्त कुजूर, कमलेश्वर मांझी, तितुस बाड़ा एवं जिला के अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी