आकर्षक वेश-भूषा में बच्चों ने मन मोहा

सिमडेगा डीएवी पब्लिक स्कूल सिमडेगा में शनिवार को वीकेंड प्रोग्राम के अंतर्गत कई तरह की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 09:23 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:21 AM (IST)
आकर्षक वेश-भूषा में बच्चों ने मन मोहा
आकर्षक वेश-भूषा में बच्चों ने मन मोहा

सिमडेगा : डीएवी पब्लिक स्कूल सिमडेगा में शनिवार को वीकेंड प्रोग्राम के अंतर्गत कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा एलकेजी से कक्षा तीसरी तक के बच्चों ने भक्ति आधारित गीत सह मंचन प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे भगवान राम, हनुमान, माता सीता की वेश-भूषा में नजर आए। भगवा परिधान व विशेष साज-सजावट के साथ बच्चों ने मंच पर प्रस्तुति दी। जिसे देख सबने प्रशंसा की। वहीं क्विज प्रतियोगिता में सीनियर कक्षा आठ से बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्विज मास्टर की भूमिका प्रोफेसर गौरव श्रीवास्तव ने निभाई।स्कूल प्राचार्य राकेश शर्मा ने भक्ति पर आधारित जूनियर बच्चों के दो कार्यक्रम का चयन कर कॉपी दिल्ली सीएमसी भेजने की बात कही। शर्मा ने इस मौके पर बच्चों और शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी।क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय के एलएमसी उपाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने ट्रॉफी प्रदान किया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षक-शिक्षिकाएं, एलएमसी सदस्य लीलूराम अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी