बैंक खुलने से पहले लग जाती है लंबी कतार

जलडेगा प्रखंड में एक मात्र राष्ट्रीयकृत बैंकबैंक ऑफ इंण्डियाहोने के कारण प्रतिदिन ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 10:22 PM (IST)
बैंक खुलने से पहले लग जाती है लंबी कतार
बैंक खुलने से पहले लग जाती है लंबी कतार

जलडेगा: प्रखंड में एक मात्र राष्ट्रीयकृत बैंक'बैंक ऑफ इंण्डिया'होने के कारण प्रतिदिन बैंक में ग्राहकों की बड़ी भीड़ लगी रहती है। बैंक परिसर ग्राहकों के मुकाबले काफी कम पड़ रहा है। इससे ग्राहकों सहित बैक कर्मियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोगों को अपने जमा रुपये निकालने अथवा जमा कराने सहित अन्य कार्यों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है।लोग बैंक खुलने से घंटो पूर्व ही बैंक के दरवाजे पर लाईन में खड़े हो जाते हैं।मामले पर बैंक ऑफ इंण्डिया के शाखा प्रबंधक शेषधर कुमार ने कहा की एकमात्र राष्ट्रीयकृत बैंक होने के कारण प्रतिदिन ही ग्राहकों की भीड़ जमा हो जाती है।हम ग्राहकों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं।यद्यपि हम ग्राहकों के सभी कार्य समय पर निबटाने का प्रयास करते हैं। बैंक में एटीएम नहीं होने के सवाल पर कहा की वरीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है।बहरहाल वर्तमान समय में एटीएम मशीन लगाने की कोई योजना नहीं है।ऐसे में जब प्रखंड के लोगों को जरूरत पड़ती है तो एटीम से पैसा निकालने के लिए 30 से 40 किमी दूर जाना पड़ता है।इधर लोगों ने कोई अन्य राष्ट्रीयकृत बैकों की स्थापना करने अथवा इसी बैक की दूसरी शाखा खोलने तथा एटीएम मशीन लगाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी