मोय हेंको सिमडेगा के तहत जागरूक होंगे मतदाता

सिमडेगा लोक तंत्र में सशक्त भागीदारी एवं वोट का अधिकार का महत्व के प्रति स्थानीय बोली में ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2019 06:35 AM (IST)
मोय हेंको सिमडेगा के तहत जागरूक होंगे मतदाता
मोय हेंको सिमडेगा के तहत जागरूक होंगे मतदाता

सिमडेगा: लोक तंत्र में सशक्त भागीदारी एवं वोट का अधिकार का महत्व के प्रति स्थानीय बोली में जागरूक करने के उद्देश्य से जिला

प्रशसन के द्वारा मोय हेकों सिमडेगा अभियान का शुभारंभ किया गया।उपायुक्त विप्रा भाल ने इस अभियान का शुभारंभ किया। उर्सुलाइन कॉन्वेन्ट बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग लोक नृत्य के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की पहल की ।कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों से आए लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने जागरूकता अभियान में भाग लेकर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ ली, कि वे अपने आसपास के लोगों को 6 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। लोकनृत्य का गाना चक्रीय विकास संस्थान द्वारा बनाया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये उपायुक्त ने कहा कि सिमडेगा जिला में शत-प्रतिशत मतदान संभव हो सके इसके लिए जिला में कई तरह के जागरूकता ार्यक्रम स्वीप कोषांग एवं जिला जनसंपर्क विभाग की ओर से चलाए जा रहे हैं। वहीं मॉक पोलिग जागरूकता अभियान के दौरान जिले के एमपीडब्लू, जागरूक शिक्षक, महिला प्रर्वेक्षक एवं सीडीपीओ आदि लगभग 400 कर्मियों ने मतदान जागरूकता अभियान में भाग में भाग लिया। स्वीप कोषांग के नोडल अधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रिस गॉडविन कुजूर ने कहा कि जिला में मदताओं को मतदान सूची में शामिल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा साथ ही पूरे जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन से चलचित्र, जागरूकता कार्यक्रम आदि चलाये जा रहे हैं। मौके पर पर समाहर्ता अतुल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी एस बड़ाईक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एजाज हुसैन, एडीएफ, सिमडेगा विश्वंभरनाथ नायक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सत्य प्रकाश प्रसाद ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी