कल बंटेगी मतदान सामग्री,डीसी ने लिया जायजा

सिमडेगा : कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव 2018 के तहत गठित सामग्री कोषांग का उपायुक्त जटाशंकर चौधरी, उप विकास आयुक्त अनन्य मितल ने निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कोषांग में उपलब्ध सभी सामग्रियों की जांच की। साथ ही चुनाव के दौरान उपयोगिता में आने वाले सामानों की पैंके¨जग की भी जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 11:36 PM (IST)
कल बंटेगी मतदान सामग्री,डीसी ने लिया जायजा
कल बंटेगी मतदान सामग्री,डीसी ने लिया जायजा

सिमडेगा : कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव 2018 के तहत गठित सामग्री कोषांग का उपायुक्त जटाशंकर चौधरी, उप विकास आयुक्त अनन्य मितल ने निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कोषांग में उपलब्ध सभी सामग्रियों की जांच की। साथ ही चुनाव के दौरान उपयोगिता में आने वाले सामानों की पैंके¨जग की भी जांच की।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की सामग्री का चुनाव के दौरान अभाव न हो, इसका ध्यान रखें। उन्होंने सभी सामग्रियों को ठीक से मिलान कर लेने का निर्देश दिया। विदित हो कि 20 दिसंबर को होने वाले उप चुनाव में 270 पो¨लग बूथ के लिए सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। चुनाव से संबंधित सभी सामग्रियों को पूरी सुरक्षा के साथ पैं¨कग की गई है। मौके पर सामग्री कोषांग के पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

---

मतगणना कार्य का मिला प्रशिक्षण

सिमडेगा : कोलेबिरा विधानसभा उप चुनाव 2018 के मद्देनजर सामान्य प्रेक्षक मालविंदर ¨सह जग्गी की अध्यक्षता में सभी मतगणना कर्मी, मतगणना सुपरवाइजर एवं माइक्रो ऑब्जर्बर को मतगणना कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मतगगणा की सामग्री एवं ईवीएम के उपयोग के बारे विस्तार से जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी