हनुमान मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न

बोलबा प्रखंड के कछुपानी गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 08:45 PM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 06:43 AM (IST)
हनुमान मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न
हनुमान मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न

बोलबा :प्रखंड के कछुपानी गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का गुरूवार को समापन हो गया। गत मंगलवार 26 मार्च को पूरे विधि विधान से कछुपानी एवं आसपास की सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। बुधवार 27मार्च को पूरे धार्मिक विधि से कुंभ भराई हुआ। साथ ही बजरंग बली पवनसुत हनुमान की प्रतिमा प्रतिष्ठापित की गई और जलाभिषेक किया गया।इस अवसर पर 24 घंटे का अखंड कीर्तन प्रारंभ हुआ।अखंड कुर्तन में अलिगुर, पालेमुंडा,पाकरबहार,बोलबा,खंडानिशान आदि गांवों की कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया।।कछुपानी में नवनिर्मित हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रामरेखा बाबा उमाकांत जी महाराज भी शामिल हुए। उन्होंने मौके पर मौजूद सनातन धर्मप्रेमियों को धर्म रक्षा के लिए तत्पर रहने और अपने धर्म-संस्कृति के अनुकूल आचरण करने का संदेश भी दिया। गुरुवार को भंडारा एवं अंतिम पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में समरु सिंह, वेदप्रकाश सेनापति, रामजतन सिंह,यशोदा देवी,राधा देवी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी