मांगों को को लेकर हड़ताल पर डटे हैं पारा शिक्षक

कुरडेग : हड़ताल पर गए पारा शिक्षकों ने शुक्रवार को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जन सहयोग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 11:39 PM (IST)
मांगों को को लेकर हड़ताल पर डटे हैं पारा शिक्षक
मांगों को को लेकर हड़ताल पर डटे हैं पारा शिक्षक

कुरडेग : हड़ताल पर गए पारा शिक्षकों ने शुक्रवार को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जन सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड के ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष, रसोईया, संयोजिका , अभिभावक समेत विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। पारा शिक्षक विगत 16 नवंबर से हड़ताल पर हैं । पारा शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राओं का पठन-पाठन काफी प्रभावित हुआ हैं । पारा शिक्षक संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अब भी कायम हैं । पारा शिक्षकों की कहना है कि जब - तक उनकी मांग सरकार पूरी नहीं करती है वे काम पर वापस जाने को तैयार नहीं हैं । अभिभावकों ने भी पारा शिक्षकों की मांगों को जायज बताया।मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष फिलमोन खलखो,सचिव अनुग्रह प्रीतम ¨कडो, यादव जसवंत ¨सह प्रधान, कष्टू मांझी, अशोक कुमार यादव, कृष्ण चन्द्र यादव, सुभाष साय, जेवियर लकड़ा, विजय साय आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी