कई बूथों पर फिर नहीं पहुंचे बीएलओ

सिमडेगा जिले में डीसी के आदेश की भी कर्मियों द्वारा अवहेलना की जा रही है।इसका उदाह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 08:33 PM (IST)
कई बूथों पर फिर नहीं पहुंचे बीएलओ
कई बूथों पर फिर नहीं पहुंचे बीएलओ

सिमडेगा: जिले में डीसी के आदेश की भी कर्मियों द्वारा अवहेलना की जा रही है।इसका उदाहरण शुक्रवार को दूसरी बार जिले भर में निर्वाचन संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए सभी बूथों में विशेष शिविर के आयोजन को लेकर देखा गया। कई बूथों में शिविर लगे, तो कई जगहों पर बीएलओ नहीं पहुंचे। जिसके कारण शुक्रवार को भी अपनी समस्याओं के निदान के लिए बूथ में पहुंचे लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। इसके पूर्व 24 मार्च के दिन भी इसी तरह बूथ के बंद रहने के कारण लोगों को परेशानी हुई थी। इस दौरान सिमडेगा, पाकरटांड़, कोलेबिरा, जलडेगा प्रखंड में नाम मात्र के बूथों पर बीएलओ की मौजूदगी रही।विदित हो को 24 मार्च को शिविर का आयोजन किया जाना था कितु कुछ ही बूथों शिविर आयोजन होने की बात सामने आने पर उपायुक्त विप्रा भाल के प्रयास से पुन: 29 मार्च को शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया था। बावजूद कर्मियों की लापरवाही सामने आई। कई बूथों पर बीएलओ नहीं पहुंचे।

chat bot
आपका साथी