खबरदार मलेरिया अभियान के तहत हुए कार्यक्रम

सिमडेगा : मलेरिया विभाग द्वारा शनिवार को सिमडेगा सदर, ठेठईटांगर आदि में खबरदार मलेरिय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 11:25 PM (IST)
खबरदार मलेरिया अभियान के तहत हुए कार्यक्रम
खबरदार मलेरिया अभियान के तहत हुए कार्यक्रम

सिमडेगा : मलेरिया विभाग द्वारा शनिवार को सिमडेगा सदर, ठेठईटांगर आदि में खबरदार मलेरिया के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शहरी क्षेत्र के राउमवि गोतरा मैनाबेड़ा में शनिवार को खबरदार मलेरिया अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड एक के वार्ड पार्षद राकेश लकड़ा उपस्थित थे। अपने संबोधन में श्री लकड़ा ने कहा कि मलेरिया विभाग द्वारा उक्त अभियान मलेरिया मच्छरों के प्रजनन को कम करने के लिए सार्थक होगा। अभियान के माध्यम से लोग जागरुक होंगे। कहा कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है। मलेरिया का समय पर उपचार नहीं किया जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। मच्छरों से बचाव ही मलेरिया का सर्वोत्तम उपाय है। मौके पर मास्टर ट्रेनर के रुप में उपस्थित एमपीडब्लू कुश बड़ाईक और चन्द्रमोहन महतो ने कहा कि सभी प्रकार के मच्छर मलेरिया के संवाहक नही होते। मलेरिया एक संक्रमक बीमारी है, जो संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है। एक रोगी से यह बीमारी मच्छरों द्वारा दूसरे व्यक्ति में हो सकती है। मौके पर उन्होंने मलेरिया से बचाव की जानकारी दी। मौके पर प्रधानाध्यापक वंदना कुमारी, कामिल तिर्की, उर्सुला लकड़ा आदि उपस्थित थे। मौके पर आयोजित क्विज प्रतियोगिमा में स्नेहा तिग्गा को प्रथम, नीलिमा केरकेट्टा को द्वितीय, राजना केरकेट्टा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इधर ठेठईटांगर के मीडिल स्कूल डेम्चुटोली में विल्सन केरकेटा, जीइएल मीडिल स्कूल में पुष्पकांत साह, मीडिल स्कूल ठेठईटांगर में इंद्रदेव प्रसाद, एमटीएस कुलदीप कुमार आदि उपस्थित थे। बानो के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में एमपीडब्यू कृष्णा प्रसाद, गणेश साहु, आयुमन जड़िया, पौल ¨मज, शाहदेव कुमार ने अभियान का नेतृत्व किया।

chat bot
आपका साथी