एक ही दिन में सर्वाधिक आठ मिले कोरोना पॉजिटिव

जासंसिमडेगाजिले में बुधवार को अब तक सर्वाधिक आठ लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:14 AM (IST)
एक ही दिन में सर्वाधिक आठ मिले कोरोना पॉजिटिव
एक ही दिन में सर्वाधिक आठ मिले कोरोना पॉजिटिव

जासं,सिमडेगा:जिले में बुधवार को अब तक सर्वाधिक आठ लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 6 पुरुष व दो महिला शामिल हैं। विदित हो कि ये सभी ब्लॉक क्वारंटाइन में थे। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद सभी के होश फाख्ता हो गए। आनन- फानन में सभी को बीरू स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने में प्रशासन जुट गया। विदित हो कि कोरोना के मरीजों की संख्या जिले में लगातार बढ़ रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन के लिए चिता काफी बढ़ गई है। मरीजों में 5 कुरडेग तो 3 बानो के क्वारंटाइन सेंटर में थे। इन सभी की। उम्र 17-65 के बीच में है। इन आठों का का 24 मई को सैंपल मेडिकल टीम के द्वारा एकत्र करते हुए, जाच हेतु भेजा गया गया था। रिपोर्ट प्राप्त होते हीं उक्त व्यक्तियों को अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन एवं सिविल सर्जन डॉ. पीके सिन्हा के द्वारा शांति भवन मेडिकल सेन्टर के कोविड वार्ड में आइसोलेट करने की कार्रवाई में जुट रहे हैं। विदित हो कि जिले में अब मरीजों की संख्या 25 पहुंच गई है। जिनमें 14 अप्रैल को 1, 19 अप्रैल को 1, 19 मई को 1, 23 मई 4, 25 मई 3, 30 मई को 5, 1 जून को 2 तथा 3 जून को 8 केस सामने आए हैं। वहीं इनमें से 2 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 1736 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत

सिमडेगा: स्वास्थ्य विभाग, सिमडेगा से मिली जानकारी के अनुसार 4286 संदिग्ध व्यक्तियों का सैम्पल लिया गया है। जिसमें 2471 व्यक्तियों का जांच रिर्पोट नेगेटिव पाया गया। वहीं 24 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गए थे। एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट अहमदाबाद में पॉजिटिव मिला था।जिनमें दो व्यक्ति का तीसरा मेडिकल जांच रिर्पोट निगेटिव मिला। 7 55 सैम्पल गलत थें।1736 व्यक्तियों का मेडिकल जांच रिर्पोट प्रतिक्षारत है। आज 3 जून को 40 व्यक्तियों का सैम्पल भेजा गया। जांच रिपोर्ट आने में हो रहा अधिक विलंब

सिमडेगा:क्वारंटाइन केन्द्रों में रखे गए लोगों की कोरोना संबंधी जांच रिपोर्ट आने में अधिक विलंब होने से भी संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। विदित हो कि जिन 8 लोगों के सैंपल लिए गए थे। उनका रिपोर्ट करीब 10 दिनों में पहुंचा। ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि संभवत: कुछ अन्य लोग भी उससे संक्रमित हुए होंगे। इस स्थिति पर जिले में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने भी चिता जाहिर की है। महाराष्ट्र से आए थे प्रवासी

कुरडेग:कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में पांच लोगों का कोरोना पॉजिटिव आया, जिसमे दो महिला तीन पुरुष है। सभी प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र राज्य से आए थे। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार को जिला से सूचना मिलते ही सेन्टर पहुंचकर पॉजिटिव मरीज को अलग जगह पर रखा और जिला प्रशासन द्बारा भेजे गए 108 एम्बुलेंस से कोविड 19 अस्पताल शांति भवन मेडिकल सेंटर बीरू भेजा गया।वंहीं बीडीओ ने पूरे कस्तूरबा गाँधी आवसीय विद्यालय को हाई प्रेशर मशीन लगा कर सारा परिसर को सैनिटाइज किया गया। अब उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों की रिपोर्ट ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी