धरातल पर चल रही केन्द्र की 174 योजनाएं : विधायक

सिमडेगा : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक गुलजार गली स्थित होटल अपर्णा में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 09:03 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 09:03 PM (IST)
धरातल पर चल रही केन्द्र की 174 योजनाएं : विधायक
धरातल पर चल रही केन्द्र की 174 योजनाएं : विधायक

सिमडेगा : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक गुलजार गली स्थित होटल अपर्णा में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक विमला प्रधान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 174 योजनाएं धरातल पर उतारी गई है और झारखण्ड से ही विश्व की सबसे बड़ी योजना का शुभारंभ आयुष्मान भारत के रूप में हुई। इस योजना से पूरा विपक्ष में घबराहट है। 70 वर्षो से कांग्रेस के साथ पूरा विपक्ष गरीबी हटाव के नारा के साथ देश को लूटने का काम किया है ,लेकिन पहली बार मोदी सरकार के द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। कार्यकर्ता योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करें। कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ हैं। जिला अध्य्क्ष संजय ठाकुर ने जिला में चल रहे संगठनात्मक कार्यो की समीक्षा लेते हुए कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ता संगठन के कार्यो को ईमानदारी पूर्वक करें। चुनाव की असली लड़ाई बूथ पर ही होती है। इसलिए बूथ कमेटी सशक्त होनी चाहिए। इसके लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं और लगभग पार्टी अपने लक्ष्य तक पहुंच गई है। पार्टी लोकसभा के साथ-साथ कोलेबिरा उपचुनाव के लिए भी पूरी तरह तैयार है। इसके पूर्व बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों में माल्यार्पण के साथ हुई। बैठक में मिशन 2019 की तैयारी को लेकर विशेष चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से दुर्ग विजय ¨सह, दीपक पूरी,कृष्णा बड़ाईक,संजय शर्मा,लक्ष्मण बड़ाईक,अनूप प्रसाद,रुक्मणी देवी,राजमणी प्रधान,कमला कुमारी,रुनी कुमारी,सावित्री देवी,कमला देवी,रीता देवी,शकुन्तला देवी,सतीश पांडेय,कृष्णा राय कोटवार,मंजूर आलम,जुलशन सोय, पशुपतिनाथ पारस,नवीन ¨सह,देवकीनन्दन साय, घनश्याम ¨सह,मनिन्दर ¨बझिया,हरिशंकर साहू,प्रदीप जायसवाल,तपेश्वर साहू,रामचन्द्र ¨सह,संजय ¨सह,मनोज चौबे,वासुदेव तिर्की,दिनेश साहू,जोगेंद्र राम,कृष्णा ठाकुर,अशोक रजक इत्यादि लोग उपस्थित थे। बैठक के अंत में मनोज नगेशिया के हत्या के एक वर्ष पूर्ण होने पर और महिला मोर्चा की सदस्य कमला देवी के पति के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।मंच संचालन दीपक पूरी एवं धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मण बड़ाईक ने किया।

chat bot
आपका साथी