कोरोना के 17 नए संक्रमित मिले, 13 मरीज हुए स्वस्थ

जिले में फिर कोरोना के 17 नए संक्रमित मिले हैं। उपविकास आयुक्त प्रताप चंद्र ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 09:22 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 09:22 PM (IST)
कोरोना के 17 नए संक्रमित मिले, 13  मरीज हुए स्वस्थ
कोरोना के 17 नए संक्रमित मिले, 13 मरीज हुए स्वस्थ

जासं,सिमडेगा : जिले में फिर कोरोना के 17 नए संक्रमित मिले हैं। उपविकास आयुक्त प्रताप चंद्र किचींगिया ने पुष्टि की है। मंडलकारा से 08,अतिथि विहार से 01, पिथरा से 01, बाजार टोली से 01, बीरू से 01, ऑफिसर कॉलोनी से 01,बुधराटोली से 01,बड़काटोली से 01 एवं 02रैपिड किट से किए गए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पूर्व से इलाजरत 13 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। सिमडेगा जिले में अब तक कुल 1307 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जिनमें से 997 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं। कुल मृतकों की संख्या-04 है। फिलहाल सिमडेगा जिले में 306 पॉजिटिव केस सक्रिय हैं।

50 लोगों की हुई कोरोना जांच

संवाद सूत्र,ठेठईटांगर: ठेठईटांगर प्रखंड क्षेत्र के जामपानी गांव में 50 लोगों की कोरोना जांच की गई। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा की सभी दुकानदार और बाहर से आने वाले लोगों के साथ- साथ फील्ड वर्क करने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराना जरूरी है। बोलवा में सात संक्रमित मिले

बोलबा:प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में शनिवार को 50 लोगों की कोविड-19 जांच हुई। इसमें 7 लोगों को रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। संक्रमित पाए गए सभी लोग बोलबा प्रखंड मुख्यालय के रहनेवाले हैं। 31 अगस्त को संक्रमित पाए गए दो लोगों ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है। उन दोनों की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आने पर शनिवार को कोविड हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई। फिलहाल बोलबा प्रखंड में 30 एक्टिव केस हैं।

chat bot
आपका साथी