जानलेवा बीमारी है यक्ष्मा : अशोक

ठेठईटांगर : मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में सोमवार को प्रखंड के एएनएम व सहिया को यक्ष्मा मरीजों की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jul 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jul 2017 01:01 AM (IST)
जानलेवा बीमारी है यक्ष्मा : अशोक
जानलेवा बीमारी है यक्ष्मा : अशोक

ठेठईटांगर : मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में सोमवार को प्रखंड के एएनएम व सहिया को यक्ष्मा मरीजों की पहचान तथा उसे स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजन कर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में प्रशिक्षक अशोक कुमार महतो द्वारा कर्मियों को बताया गया कि यक्ष्मा का अगर समय से उपचार न किया जाए तो इससे मरीजों की जान भी जा सकती है। यक्ष्मा संक्रमित बीमारी है, जो श्वास से फैलता है। वहीं उन्होंने बताया कि 17 जुलाई से जिले भर में यक्ष्मा मरीजों की पहचान तथा स्वास्थ्य केंद्र में उसकी इलाज सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में यक्ष्मा रोगियों का लंबी अवधि से खांसी से परेशान मरीजों को संभावित यक्ष्मा के क्षेणी में रखा जाता था, किंतु अब यक्ष्मा के जांच का प्रारूप बदल गया है।साथ ही उन्होंने सभी कर्मियों को यक्ष्मा रोगियों के बलगम को जांच केंद्र तक पहुंचाने आदि के विषय में भी जानकारी दी। इसके अलावा मरीजों को सरकारी अस्पतालों में से नि:शुल्क दी जानेवाली दवा के रखरखाव तथा उपयोग के बारे में बताया। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर कई स्वास्थ्यकर्मी व पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी