चयनित 339 में से 166 अभ्यर्थी हुए शॉर्ट लिस्टेड

सिमडेगा : शहर के अलबर्ट एक्का स्टेडियम में गुरुवार को जिला प्रशासन के संयुक्त के तत्वावधान में रोजगा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 01:00 AM (IST)
चयनित 339 में से 166 अभ्यर्थी हुए शॉर्ट लिस्टेड
चयनित 339 में से 166 अभ्यर्थी हुए शॉर्ट लिस्टेड

सिमडेगा : शहर के अलबर्ट एक्का स्टेडियम में गुरुवार को जिला प्रशासन के संयुक्त के तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कुल चयनित 339 में से 166 को शॉर्ट लिस्टेड किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक विमला प्रधान, श्रम अधीक्षक बबन कुमार ¨सह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक विमला प्रधान ने कहा कि सरकार हर किसी को नौकरी तो नही दे सकती है, जिसके कारण निजी कंपनियों के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की पहल की जा रही है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार कौशल विकास के तहत भी कार्य कर जिले के लोगों को रोजगार दिलाने का कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि चूंकि जिला के विकास के लिए कृषि और शिक्षा कही विकल्प दिखता है, ऐसे में इन दोनो क्षेत्र में प्रयास किए जा रहे है। यहां तक की सरकार द्वारा कृषकों को पशुपालन के प्रति जागरूक करने हेतु पशु लोन भी दे रही है ताकि कृषक अपने बचे समय का उपयोग पशुपालन के लिए करे और आपनी आर्थिक स्थिति को और सुदृढ़ करे। उन्होंने बेरोजगार युवकों को हताशा छोड़ कर रोजगार मेला में भाग लेकर अपने अनुकूल रोजगार हेतु आवेदन देने को कहा । साथ ही उन्होने युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया। श्रम अधीक्षक बबन कुमार ¨सह ने कहा कि श्रमिकों को अपना हक व अधिकार की प्राप्ति के लिए सर्वप्रथम श्रम कार्यालय में अपना नामांकन अथवा पंजीयन करा लेनी चाहिए। साथ ही इसके बारे में अपने आस-पास के अन्य श्रमिकों को भी जानकारी देकर उन्हें सरकार के योजना का लाभ हेतु निश्चित रूप से पंजीयन कराने हेतु जागरूक करने की बात कही। इसके अलावा कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित कर अपने विचार रखे।मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी नीरू कुमारी, आरसेटी निदेशक जॉन कुल्लू, दीपक पुरी, धर्मेन्द्र पाठक के अलावा अन्य लोग मौजूद थे। विभिन्न कंपनियों के द्वारा स्टॉलों लगाए गए थे। इनमें सआईएस, एलआईसी समेत कई प्रकार के कंपनियों द्वारा आवेदन जमा लिए गए।

नियुक्ति पत्र वितरित

रोजगार मेला के दौरान कई युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपी गई। इस दौरान विधायक विमला प्रधान, श्रम अधीक्षक बबन कुमार ¨सह के अलावा अन्य अतिथियों द्वारा उनके नियुक्ति पत्र प्रदान करने के साथ ही उनके बेहतर व उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी