मांग को लेकर चौकीदार- दफदार ने दिया धरना

सिमडेगा : झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 06:55 PM (IST)
मांग को लेकर चौकीदार- दफदार ने दिया धरना

सिमडेगा : झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना- प्रदर्शन किया। इस दौरान शाखा द्वारा मांगपत्र से संबंधित दस्तावेज उपायुक्त को सुपुर्द किया। जिसमें चौकीदार को सेवा से विमुक्त करने का आदेश वापस ले कर सभी की सेवा पुन: प्रारंभ करने, सेवाकाल में मृत चौकीदार के आश्रितों को नौकरी देने, 1 जनवरी 1990 के बाद सेवानिवृत्त चौकीदार दफादार, दिगवार, घटवार , सरदार के आश्रितों की नियुक्ति करने, चौकीदारी मेन्यूवल में दिए गए प्रावधानों और राज्य सरकार समय-समय पर निर्गत आदेश पर ड्यूटी कराने, एसीपी, एमएससीपी का लाभ देने, प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में भुगतान करने, छठा वेतन का बकाया एरियर का भुगतान करने, वर्दी आदि की आपूर्ति क लिए प्रत्येक वर्ष 5000 रुपये भुगतान करने, यात्रा और ठहराव भत्ता देने आदि मांग शामिल है। धरना के दौरान मौके पर कृष्ण दयाल ¨सह, शाहजहां खान समेत अन्य चौकीदार - दफादार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी