बिहार के तर्ज पर यहां भी हो शराबबंदी : नील

सिमडेगा : नशामुक्ति आंदोलन संघ की बैठक शुक्रवार को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में पूर्व जिप सदस्य न

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 09:00 PM (IST)
बिहार के तर्ज पर यहां भी हो शराबबंदी : नील

सिमडेगा : नशामुक्ति आंदोलन संघ की बैठक शुक्रवार को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में पूर्व जिप सदस्य नील जस्टिन बेक की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से शराबबंदी के दिशा में प्रयास करने के विषय पर चर्चा की गई। पूर्व जिप सदस्य निल जस्टिन बेक ने कहा कि बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी शराबबंदी हो, जिससे आमतौर पर होने वाले घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

उन्होंने कहा कि आम तौर पर हिंसा की होने वाली घटना के पिछे अधिकांश मामलों में शराब कारण बनता है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर नशामुक्ति के खिलाफ अभियान चलाना होगा। बैठक के दौरान आन्दोलन करने पर चर्चा की गई साथ ही जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए गांव, पंचायत, प्रखंड में शराब से होने वाली समस्याओं को लोगों को जानकारी देने का निर्णय लिया गया। इसके लिए प्रखंड भ्रमण का निर्णय लिया गया, जिसके तहत जलडेगा तथा ठेठईटांगर 3 मई, कोलेबिरा तथा बांसजोर 5 मई, कुरडेग 6 मई, केरसई 7 मई, बानो तथा पाकरटांड़ 8 मई तथा बोलबा में 10 मई को भ्रमण करने का निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान 17 संयोजन समितियों का गठन किया गया। इनमें कमला देवी, मोनिका ¨मज, फिलोमिना लकड़ा, अगुस्टिना सोरेंग, आयरो केरकेट्टा, दवलेन बाड़ा, एलिजाबेथ बाखला, कोलेस्टिका डुंगडुंग, सुशीला ¨कडो, शांता रोजालिया कंडुलना, गोरोती कुल्लू, सरोज कुल्लू, अंजना लकड़ा, लिबनुस टेटे, रावेल लकड़ा, नील जस्टिन बेक, सुशील लकड़ा को शामिल किया गया। मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी