विस्थापन विरोधी रैली के लिए रवाना हुए लोग

सिमडेगा : हैदराबाद में नौ व दस फरवरी को आयोजित विस्थापन विरोधी जनविकास आंदोलन का दूसरा केंद्रीय सम्म

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 07:41 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 07:41 PM (IST)
विस्थापन विरोधी रैली के लिए रवाना हुए लोग

सिमडेगा : हैदराबाद में नौ व दस फरवरी को आयोजित विस्थापन विरोधी जनविकास आंदोलन का दूसरा केंद्रीय सम्मेलन सह रैली में शामिल होने के लिए जिले से सामाजिक कार्यकर्ता नील जस्टिन बेक के नेतृत्व में कुछ लोग रविवार को रवाना हुए। इस मौके पर नील जस्टिन बेक ने कहा कि आजादी के बाद से ही विकास के नाम पर किसानों, खासकर आदिवासी व दलितों को जल, जंगल व जमीन से बेदखल किया गया। ठग्ससे वे लोग बेघर हो गए और उन्हें दर-दर ठोकर खाने पर विवश होना पड़ा है। इसका लाभ सीधे तौर कुछ चुनिंदा पूंजीपति कारोबारियों को हुआ। पूर्व व वर्तमान की सरकार भी एक राह व नीति पर चल रही है। आदिवासियों के लिए बने अधिकार का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है। विभिन्न परियोजनाओं के नाम लोगों को विस्थापित किया जा रहा है। इससे पलायन, बेरोजगारी, महंगाई, आदि में काफी वृद्धि हुई है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर सम्मेलन में मंथन होना है। इसके बाद भावी रणनीति तय की जाएगी।

chat bot
आपका साथी