ठेठईटांगर पहुंचा हाथियों का झुंड, सुरक्षा के इंतजाम में जुटे लोग

ठेठईटांगर : प्रखंड में शनिवार रात्रि से एक बार फिर जंगली हाथियों का झुंड के आ धमकने से लोगों में दह

By Edited By: Publish:Sun, 28 Jun 2015 08:02 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2015 08:02 PM (IST)
ठेठईटांगर पहुंचा हाथियों का झुंड, सुरक्षा के इंतजाम में जुटे लोग

ठेठईटांगर : प्रखंड में शनिवार रात्रि से एक बार फिर जंगली हाथियों का झुंड के आ धमकने से लोगों में दहशत का माहौल है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बोलबा की ओर से 4 झुंड में लगभग 45-50 की संख्या में जंगली हाथी कोनपाला के कोंकसेरा बजार के समीप जंगल में आ धमके हैं। जिससे लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही भय का वातावरण बन गया। रविवार को लोगों द्वारा हाथियों के आने की जानकारी वन विभाग को दी गई है, बावजूद समाचार लिखे जाने तक वन विभाग के कोई पदाधिकारी का उक्त गांव नहीं पहुंच पाए थे। इस संबंध में रेंजर गौर ¨सह मुंडा के मोबाइल में संपर्क किया गया, किन्तु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। ग्रामीण स्वयं अपनी सुरक्षा को लेकर इंतजाम करने में जुट गए है। इसके लिए वे लोग मशाल व किरोसिन का इंतेजाम कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी