समस्या सुनाने के लिए नहीं करना होगा इंतजार

संसू आदित्यपुर डीजीपी के निर्देश पर सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना में शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:13 AM (IST)
समस्या सुनाने के लिए नहीं करना होगा इंतजार
समस्या सुनाने के लिए नहीं करना होगा इंतजार

संसू, आदित्यपुर : डीजीपी के निर्देश पर सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना में शुक्रवार को प्रथम पारिवारिक परामर्श केंद्र का उद्घाटन डीआइजी राजीव रंजन सिंह ने किया। डीआइजी ने कहा कि हमेशा सुनने में आता था कि महिलाओं को अपनी समस्या में सुनाने में काफी इंतजार करना पड़ता है। थाना में शिकायत सुनाने आई महिलाओं को घंटो इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पारिवारिक परामर्श केंद्र में महिलाएं अपनी समस्याएं लिखकर देंगी और जिसे वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारी तुरंत कम्प्यूटर में अपलोड करेंगे। जिसमें केस जांच करने वाले पदाधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर दर्ज रहेगा। इसके अलावा इस केंद्र में महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली महिला पदाधिकारी भी इसकी सदस्य होगी।

डीआइजी राजीव रंजन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए आम जनता आवश्यक हो तभी घर से निकले। बिना मास्क पहने लोगों के ऊपर कार्रवाई किया जाएगा, इसको लेकर प्रशासन ने अस्थायी जेल भी बनाया गया है। उद्घाटन के मौके पर एसपी मो. अर्शी, एसडीपीओ राकेश रंजन, आदित्यपुर थाना प्रभारी सुषमा कुमारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी