वर्गीडीह में ग्रामीणों ने किया ऑटो कम्पोनेंट कंपनी का विरोध

संवाद सूत्र, अदित्यपुर : ग्रामीणों ने वर्गीडीह में बन रहे ऑटो कम्पोनेंट कम्पनी का विरोध क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 01:47 AM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 01:47 AM (IST)
वर्गीडीह में ग्रामीणों ने किया ऑटो कम्पोनेंट कंपनी का विरोध
वर्गीडीह में ग्रामीणों ने किया ऑटो कम्पोनेंट कंपनी का विरोध

संवाद सूत्र, अदित्यपुर : ग्रामीणों ने वर्गीडीह में बन रहे ऑटो कम्पोनेंट कम्पनी का विरोध करते हुए आरआइटी थाना प्रभारी को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण सुबोध प्रधान ने बताया कुछ वर्षो पूर्व वर्गीडीह में कम्पनी बना था जो विरोध के बाद बंद हो गया। अब पुन: इसको चालू किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी के चालू होने के बाद गांव में प्रदूषण फैलेगा। जिससे लोग प्रभावित होंगे। आमजन की सुरक्षा को देखते हुए उक्त जगह पर कपंनी नहीं चलाने की बात ग्रामीणों ने कही। इस अवसर पर भाजपा नेता सतीश शर्मा, पार्षद पार्थो प्रधान के अलावा दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

वही कम्पनी पदाधिकारी संजय सिंह ने कहा कि पूर्व में पूंजी के अभाव में कम्पनी बंद किया गया था। फिर आयडा में विधान परिर्वतन को लेकर आवेदन दिया गया। आवेदन स्वीकृति होने के बाद जगह साफ कराया जा रहा था। जिसको कुछ असमाजिक तत्वों ने रोकवा दिया। इस बाबत थाना को सूचित किया गया है। उनसे उचित कार्रवाई की मांग की गयी है। इधर, थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी