होमगार्ड के जवानों का दो दिवसीय अनशन शुरू

जागरण संवाददाता, सरायकेला : झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिले के सात ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 11:46 PM (IST)
होमगार्ड के जवानों का दो दिवसीय अनशन शुरू
होमगार्ड के जवानों का दो दिवसीय अनशन शुरू

जागरण संवाददाता, सरायकेला : झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिले के सात होमगार्ड के जवान विभिन्न मांगो को लेकर समाहरणालय में सोमवार से दो दिवसीय अनशन पर बैठ गए है। होमगार्ड एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रकाश पूर्ति ने कहा कि राज्य स्तर पर सभी जिला मुख्यालय में 27 व 28 अगस्त को होमगार्ड द्वारा अनशन किया जा रहा है। अनशन के बाद 30 अगस्त तक मांगे पूरी नहीं होने पर 24 सितंबर को जमशेदपुर में सीएम रघुवर दास के आवास का घेराव किया जाएगा। पूर्ति ने बताया कि चार सूत्री मांगो को लेकर होमगार्ड के सात जवान प्रकाश पूर्ति, सुशील गागराई, प्रफुल्ल महतो, सुकराम महतो, शिवकुमार ¨सहदेव, सुरेश कुमार व प्रेमलाल प्रधान अनशन पर बैठे है। होमगार्ड के जवानों ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समान काम के बदले समान वेतन, विभाग द्वारा समान काम के बदले समान वेतन का भुगतान करना आदि मांग शामिल है। पूर्ती ने कहा कि सरकार से होम गार्डो को काफी उम्मीद थी पर सरकार हमलोगों को 100 रुपया भत्ता बढ़ाकर बस लॉलीपॉप पकड़ा रही है। बताया कि कई राज्यों में होम गार्डो को नियमित ड्यूटी लागू कर दिया गया, लेकिन झारखंड में अब तक इसे नहीं लागू किया गया। सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश भी कर दिया गया है पर अबतक झारखंड सरकार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं कर रही है। मौके पर संजीत प्रधान, प्रदीप कुमार, विजय प्रमाणिक, राजकिशोर महतो, सुकराम महतो व प्रशांत मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।

---------------

होमगार्ड एसोसिएशन की मांगे

- राज्य के शत फीसद गृह रक्षकों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए।

- सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार समान काम के बदले समान वेतन का अविलंब भुगतान किया जाए।

- पूर्व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के आदेश ऑनलाइन ड्यूटी को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू किया जाए।

- झारखंड गृह रक्षा वाहिनी मुख्यालय के अधिकारियों के द्वारा भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाड़ा पर पूर्ण रूप से रोक लगाया जाए।

chat bot
आपका साथी