आवास बोर्ड ने अवैध कब्जा करने वालों को थमाया नोटिस, विरोध की तैयारी

असंपादित-आवास बोर्ड ने अवैध कब्जा करने वालों को थमाया नोटिस विरोध की तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Aug 2022 04:05 AM (IST) Updated:Fri, 19 Aug 2022 04:05 AM (IST)
आवास बोर्ड ने अवैध कब्जा करने वालों को थमाया नोटिस, विरोध की तैयारी
आवास बोर्ड ने अवैध कब्जा करने वालों को थमाया नोटिस, विरोध की तैयारी

आवास बोर्ड ने अवैध कब्जा करने वालों को थमाया नोटिस, विरोध की तैयारी

संसू, आदित्यपुर : आदित्यपुर कालोनी में 100 ईडब्ल्यूएस के मकानों में रह रहे लोगों को आवास बोर्ड के द्वारा नोटिस दिया गाय है। इस पर स्थानीय लोगो में रोष व्याप्त हो गया है। मामले को लेकर पत्रकार वार्ता में नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने मांग की है कि आवास बोर्ड को नोटिस देने के बजाय मकान के अद्यतन स्थिति का जायजा कर व सही मूल्यांकन करके उनके नाम आवंटित करने की प्रक्रिया प्रारंभ करें। आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि वे शीघ्र ही 100 इडब्ल्यूएस के निवासियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही पूरे मामले से स्थानीय विधायक व मंत्री चंपई सोरेन को अवगत कराएंगे। और इस संबंध में स्थानीय निवासियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे।

आदित्यपुर विकास समिति मैट्रिक व इंटर के टापर्स को करेगी सम्मानित : आदित्यपुर विकास समिति आगामी 21 को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में प्रातः 11 बजे से आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत सभी हाई एवं मिडील स्कूलों के अलावा डीएवी पब्लिक स्कूल, एनआईटी; सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर; गायत्री शिक्षा निकेतन, आदित्यपुर; न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय,; श्री राम इंग्लिश हाई स्कूल आदित्यपुर; वीणापानी उच्च विद्यालय गम्हरिया; एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय गम्हरिया; विद्या भारती हाई स्कूल, गम्हरिया आदर्श विकास विद्यालय स्टेशन रोड के टॉप 5 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी आदित्यपुर विकास समिति के अध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने दी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं अपने अपने अभिभावकों के साथ कार्यक्रम में आने की सलाह दी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरेंद्र यादव, सत्य प्रकाश, एसएन यादव, देव प्रकाश, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, एसडी प्रसाद आदि लगे हैं।

chat bot
आपका साथी