31 तक जमा करें होल्डिंग टैक्स, नहीं तो बैंक खाता होंगे फ्रीज

जागरण संवाददाता, सरायकेला : नगर पंचायत के सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश ने बताया कि जिन लोगों ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Mar 2018 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 29 Mar 2018 05:02 PM (IST)
31 तक जमा करें होल्डिंग टैक्स, नहीं तो बैंक खाता होंगे फ्रीज
31 तक जमा करें होल्डिंग टैक्स, नहीं तो बैंक खाता होंगे फ्रीज

जागरण संवाददाता, सरायकेला : नगर पंचायत के सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश ने बताया कि जिन लोगों ने नोटिस के बावजूद अब तक अपना होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किए हैं, वे 31 मार्च तक अपना होल्डिंग टैक्स जमा कर दें। होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वाले लोगों के बैंक खाता को फ्रीज किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्व निर्धारण फॉर्म और हो¨ल्डग टैक्स जमा नहीं करने वाले लोगों पर झारखंड न्यायपालिका अधिनियम की धारा 182 व 184 के तहत कार्रवाई की जाएगा। इसके तहत हो¨ल्डग टैक्स जमा नहीं करने वालों के सभी बैंक खाता फ्रीज करते हुए संपत्ति जब्त की जाएगी। जब्त संपत्ति को नगर पंचायत द्वारा बेचा भी जा सकता है। इसके अलावे हो¨ल्डग टैक्स जमा नहीं करने वालों पर बॉडी वारंट भी निकाला जा सकता है। उन्होंने बताया कि नोटिस देने के वावजूद जिन 36 लोगों ने टैक्स जमा नहीं किया है उन लोगों को नगर पंचायत द्वारा नोटिस जारी करते हुए 31 मार्च तक टैक्स जमा करने का निर्देश दिया गया है। हो¨ल्डग टैक्स जमा करने को लेकर पूर्व में नगर पंचायत द्वारा 46 लोगों को नोटिस भेजा था। इसके एवज में लगभग 7.80 लाख रुपये की टैक्स वसूली हुई। सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश ने बताया कि वाटर टैक्स जमा नहीं करने वाले लोगों का एक अप्रैल के बाद कनेक्शन काट दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी