सीतारामपुर डैम से पानी बहाव का सिलसिला जारी

संवाद सहयोगी, आदित्यपुर : सीतारामपुर डैम से पानी बहाव का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। डै

By Edited By: Publish:Wed, 07 Sep 2016 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 07 Sep 2016 10:52 PM (IST)
सीतारामपुर डैम से पानी बहाव का सिलसिला जारी

संवाद सहयोगी, आदित्यपुर : सीतारामपुर डैम से पानी बहाव का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। डैम से तीन दिनों में तीन फीट पानी बह चुका है। बुधवार को पेयजल व सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन अबतक टूटे गार्डवाल से पानी बहाव को रोकने को लेकर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। सिंचाई विभाग की टीम के मुख्य अभियंता के निर्देश पर स्पीलवे गेट के डिजाईन संबंधित निरीक्षण करने सीतारामपुर डैम पहुंचे। स्पीलवे गेट संबंधित निरीक्षण के उपरात सुवर्णरेखा यात्रिकी विभाग के कार्यपालक अभियंता सुप्रभात मुखर्जी ने कहा कि दो तीन दिनों मे डिजाईन को तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संभवतशुक्रवार तक फाइल विभाग को भेजी जाएगी। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सुप्रात मुखर्जी, एसडीओ राजीव मार्डी जूनियर इंजीनियर कैलाश चंद्र मेहता, किस्टोफर हेंब्रम, पेकाश टोपो, सोनाराम, मनाई बारी आदि शामिल थे। वहीं पीएचईडी से एसडीओ उमेश प्रसाद व उनकी टीम शामिल थे। पीएचईडी के एसडीओ उमेश कुमार सिंह ने कहा कि पानी कम होने का इंतजार किया जा रहा है। तत्काल गार्डवाल को लेकर बोरे में बालू भरकर पानी रोकने का प्रयास होगा। मामले को लेकर वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। दिशा निर्देश का इंतजार है। निरीक्षण करने आये सिंचाई विभाग और पेयजल व स्वच्छता विभाग के अभियंता जिम्मेवारियों से पल्ला झाड़ते नजर आये। सिंचाई विभाग ने कार्यपालक अभियंता ने कहा नया स्टीमेट मिला है लेकिन पीएचईडी के स्पीलवे गेट में कई खामिया है। उन्होने कहा कि स्पीलवे गेट के उपर कवर का स्टीमेट में जिक्र ही नहीं है। इसके अलावा छोटी मोटी कई खामिया शामिल है। उन्होने कहा बुधवार को बैठक कर इसे सुधार कर लिया जाएगा। वहीं उमेश प्रसाद ने कहा कि एक साल से विभाग को स्टीमेट बनाकर दिया गया है। लेकिन उपर के अधिकारियों द्वारा इसपर खास अमल नहीं किया गया है। इसके बाद दुबारा स्टीमेट बनाकर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी