छात्रा को अगवा करने के मामले में मुखिया को जेल

संवाद सूत्र, राजनगर : राजनगर के एक प्राथमिक विद्यालय से पांचवीं कक्षा की छात्रा को अगवा करने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 04:29 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 04:29 PM (IST)
छात्रा को अगवा करने के मामले में मुखिया को जेल
छात्रा को अगवा करने के मामले में मुखिया को जेल

संवाद सूत्र, राजनगर : राजनगर के एक प्राथमिक विद्यालय से पांचवीं कक्षा की छात्रा को अगवा करने के प्रयास में बांदू पंचायत के आरोपित मुखिया बोसेन मार्डी को मंगलवार को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस मामले में छात्रा के पिता व स्कूल प्रबंधन ने थाना में मामला दर्ज कराया। प्राथमिकी के अनुसार नशे में धुत मुखिया बोसेन मार्डी ने गलत नियति से स्कूल से छात्रा को अगवा कर डूंगरी की ओर ले जाने का प्रयास किया था। इधर उसकी इस हरकत से पंचायत क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है।

--------------------------

मुरूमडीह क्रशर के खिलाफ किया था आंदोलन, निर्वाचित हुआ मुखिया

बोसेन मार्डी ने राजनगर के मुरूमडीह में स्थापित क्रशर का जोरदार विरोध किया था। अंचल, खनन से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन कर जनांदोलन किया। जिसके उपरांत पंचायत चुनाव में चुनाव लड़ा और जनता हित में उसके कार्य को देख लोगों ने उसे मुखिया के रूप में चुना था। लेकिन इन पांच वर्षो में उन्होंने जनता के विरुद्ध काम किया। मुखिया बनने के बाद सबसे पहले मुरूमडीह में क्रशर की देखभाल के लिए तैनात दो गार्डों का अपहरण के बाद हत्या मामले में वह मुख्य आरोपित बने और जेल गया। छह में जेल में रहने के बाद बेल पर बाहर निकला था। मुखिया के खौफ से आज तक क्रशर खुल नहीं सका।

राजनगर थाना प्रभारी यज्ञ नारायण तिवारी ने बताया कि मुखिया ने क्षेत्र में दहशत फैला रखी थी। कोई भी उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता हैं। सुबह से शाम तक नशे में धुत रहता है। और नशे के हालात में किसी के भी घर में घुस जाता है।

chat bot
आपका साथी