जमीन पर नहीं दिखती रघुवर सरकार की घोषणाएं : कड़िया मुंडा

सरायकेला: लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं खूंटी के सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि रघुवर सर

By Edited By: Publish:Tue, 12 Jul 2016 03:02 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jul 2016 03:02 AM (IST)
जमीन पर नहीं दिखती रघुवर सरकार की घोषणाएं : कड़िया मुंडा

सरायकेला: लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं खूंटी के सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि रघुवर सरकार का कामकाज संतोषजनक नहीं है। सरकार ने अब तक जितनी भी घोषणाएं की हैं, उसमें से एक प्रतिशत ही धरातल पर दिख रही है। राज्य सरकर के काम से वे संतुष्ट नहीं हैं। मुंडा सोमवार को जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। बैठक के बाद सांसद कड़िया मुंडा ने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों को बैठक के बारे में जानकारी दी। मुंडा ने कहा कि हर तीन महीने में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक होना चाहिए ताकि विकास कार्य की प्रगति में क्या कमी व खामियां है और इसे कैसे ठीक किया जाय, इसपर विचार हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विकास राशि का सही उपयोग होना चाहिए। जिस योजना के लिए राशि दी गई है उसका लाभ लाभुकों को मिलना चाहिए। मुंडा ने कहा कि बैठक में जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि कुछ विभाग की योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत मिली जिसकी जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई। मुंडा ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र की शिकायतें मिली। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं के नामांकन की शिकायत मिली। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार वितरण की शिकायतें मिली। जांच कमेटी सारी शिकायतों की जांच कर प्रतिवेदन देगी। सांसद मुंडा ने कहा कि विद्युत विभाग की कई शिकायतें मिली। मुख्यरूप से ट्रांसफार्मर जलने एवं बिजली आपूर्ति किए बिना बिल भेजने की शिकायत मिली। इस पर विभागीय अधिकारी ने कहा कि ट्रासफार्मर राज्य सरकार द्वारा अपूर्ति की जाती है और अभी स्टॉक में ट्रांसफार्मर नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सुखाड़ के लिए सरकार से राशि आ गई है। जल्द ही भुगतान किया जाएगा। इस मौके पर ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप ¨सहदेव व प्रदीप कुमार ¨सहदेव उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी